
भोपाल। भोपाल में 26 अगस्त को आयोजित मुख्यमंत्री अभिनंदन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ के पदाधिकारी जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर एवं इंदौर कंपनी से पहुंचकर शामिल हुए। संघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलकर गुलदस्ते भेंटकर विद्युत क्षेत्र और अभियंताओं के हितों हेतु मांग और सुझाव पत्र सौंपा।
ये हैं मांग
पत्र में संघ द्वारा प्रस्तुत प्रमुख मांग में ऊर्जा क्षेत्र के अलाउंस बढ़ाए जाने, कम्पनी में नियुक्त कर्मियों को बिजली छूट , ओ3 स्टार को पूर्णरूप से विलोपित करने , बोर्ड कर्मियों की पेंशन गारंटी, और कंपनी कर्मियों हेतु ग्रेजुएटी खाता अलग से खोला जाए, लाभ अर्जित कंपनियों को लाभांश का अंश कर्मियों को दिया जाए, जनरेशन की तरह ट्रांसमिशन में भी लाभ का हिस्सा ट्रांसमिशन कर्मियों को इंसेंटिव के रूप में दिया जाए, पूर्व और मध्य क्षेत्र का छठवां वेतन 2006 से दिया जाए।
साथ ही सुझाव में संघ ने जल्द नई इकाइयों के आदेश हेतु अनुरोध किया, मेडिक्लेम पॉलिसी का आदेश, ऊर्जा विभाग का आदेश 9.06.2011 को निरस्त कर कामन ग्रेडेशन बनाने एवं राज्य शासन के राजस्व अधिकारियों की ऊर्जा विभाग की विद्युत कंपनियों में नियुक्त न किए जाने हेतु संघ द्वारा सुझाव प्रेषित किया गया।
संघ की ओर से महासचिव विकास शुक्ला, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, इमरान खान, संजीव सिंह, नवनीत प्यासी , प्रफुल्ल नरवरे सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर अभियंता संघ ने अपनी पांच सूत्रीय मांगें और सुझाव माननीय मुख्यमंत्री को सौंपी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री महोदय ने अभियंता संघ की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और विद्युत विभाग में अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।