
जबलपुर। जबलपुर में अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल्स, जबलपुर का शुभारंभ हो चुका है। समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल्स के द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल्स के ऑडिटोरियम में भारतीय कायस्थ महासभा, जबलपुर के साथ “जबलपुर के चिकित्सा जगत से अपेक्षाएं” विषय पर
संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कायस्थ समाज के प्रतिष्ठित बंधुओं तथा युवा तरुणाई को बड़ेरिया ग्लोबल ग्रुप के चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया ने चित्रगुप्त सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ेरिया ग्लोबल ग्रुप के चेयरमैन सौरभ बड़ेरिया ने जबलपुर के चिकित्सा जगत से अपेक्षाएं” विषय पर अपने विचार रखे और सारगर्भित उद्बोधन दिया।
उन्होंने कहा कि अपोलो जेबीपी हॉस्पिटल्स जबलपुर के लिए सौगात है अब किसी भी मरीज को इलाज के लिए चेन्नई हैदराबाद ओर बैंगलोर जैसे महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि इलाज की विश्वस्तरीय सुविधाएं यही जबलपुर ने जेबीपी हॉस्पिटल्स में ही उपलब्ध हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एपीएन इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर चमन श्रीवास्तव, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अखिलेश गुमास्ता, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव डॉ जयंती श्रीवास्तव डॉ. नीना श्रीवास्तव कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, भानु श्रीवास्तव, शंकर श्रीवास्तव, प्रवीण सिन्हा रेनू श्रीवास्तव, स्मृति सिन्हा युवा जिलाध्यक्ष विवेक खरे, गौरव श्रीवास्तव, एड. अक्षांश श्रीवास्तव, स्वप्निल श्रीवास्तव, कपिल खरे,अनुराग श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, वैशाली श्रीवास्तव, पराग श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, आदि समाज के वरिष्ठ जन, युवा तरुणाई एवं मातृ शक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ सुनील मिश्रा ने किया।