
जबलपुर। आचार्य कुंदकुंद वीतराग विज्ञान मण्डल के नवीन जिनालय श्री महावीर स्वामी दिगंबर जिन बिम्ब धर्म आयतन, गोल बाजार में 22 अगस्त को शैल्बी हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों का बीपी, शुगर, स्पाइरोमेट्रिक जांच ईसीजी एवं बीएमडी टेस्ट कर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल की ओर से विशेषज्ञ डॉ. विकास सावला, डॉ. विनीता मोदी, डॉ. रोहित पठानिया, डॉ. संजय जैन एवं डॉ. अश्वनी नामदेव ने अपनी सेवाएं दीं।
शिविर का नेतृत्व शैल्बी हॉस्पिटल की ओर से डिप्टी सीएओ अंकित जैन एवं प्रबंधक संजय शर्मा ने किया। इस आयोजन में अध्यक्ष अशोक कुमार जैन एवं जैन युवा फेडरेशन अध्यक्ष संजय जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में सतीश जैन, विशाल जैन, अंकित जैन एवं अन्य सहयोगियों का भी अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम में अगम जैन, शरद जैन एवं विमल कुमार जैन की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह शिविर पूर्णतः सफल रहा एवं उपस्थित जनसमूह ने शैल्बी हॉस्पिटल द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की।