आतंकियों ने धर्म पूंछकर मारा, हमने कर्म देखकर उन्हें मारा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

श्रीनगर। श्रीनगर एयरबेस पर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों से मुलाकात की। जवानों को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकियों ने नागरिकों से धर्म पूंछकर मारा , आप लोगों ने उन्हें जो जवाब दिया उसे पूरी दुनिया ने देखा। आतंकियों ने धर्म पूंछकर निर्दोषों को मारा हमने आतंकियों का कर्म देखकर उन्हें मारा।
श्रीनगर एयरबेस पर जवानों को सम्बोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, हमारी प्रतिबद्धता है। जिसमें हम कठोर निर्णय लेते हैं और कठोर कार्रवाई करते हैं। पाक के आतंकी और उनके आका कहीं भी छिपे हों,किसी भी बंकर में छिपे हों उन्हें खुद को महफूज नहीं समझना चाहिए। वे कहीं भी छिपे हों हम वहां पहुंचेंगे।
आतंकवादियों ने भारत के माथे पर वार किया हमने उनकी छाती पर वार किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा। आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। अब बात आतंकवाद और पीओके पर होगी।

Back to top button