इंदौर के सर्वसम्पन्न नगर में पांच दिन से बह रहा गंदा पानी, रहवासी परेशान

नगर निगम और सीएम हेल्पलाइन से भी नहीं मिला समाधान

इंदौर। सर्वसम्पन्न नगर, कनाडिया रोड स्थित गणेश मंदिर परिसर के पास IMC अरावली परिसर का ड्रेनेज सिस्टम विफल हो गया है। पिछले पांच दिनों से परिसर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे स्थानीय रहवासी बेहद परेशान हैं। गंदगी के कारण न केवल बदबू फैली हुई है, बल्कि मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार नगर निगम को इस बारे में सूचित कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं, रहवासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

रहवासियों का कहना है कि आसपास की गलियों में गंदे पानी का जमाव हो चुका है, जिससे आमजन का निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं खासतौर पर इस स्थिति से प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों को कीचड़ और बदबू के बीच से गुजरना पड़ रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम और प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Back to top button