कला के संवर्धन में सदैव आगे रही है संस्कारधानी : कलेक्टर दीपक सक्सेना

वर्ल्ड फोटोग्राफिक डे पर इंद्रधनुष फोटो एक्जीबिशन का शुभारभ

जबलपुर। भुज, गुजरात की यूनेस्को हेरिटेज साइट कढ़िया डोह के भूरे पत्थर, नर्मदा के महेश्वर घाट और इस पुण्य सलिला के तट पर बसी सभ्यता और संस्कृति के रंग समेटे हुए
फोटो एग्जिबिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ मंगलवार शाम रानी दुर्गावती कला वीथिका में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा संस्कारधानी सदैव कला के संवर्धन में आगे रही है। यह छायाचित्र प्रदर्शनी भी इसका सुंदर उदाहरण है। आयोजक
नए फोटोग्राफर्स को मंच प्रदान कर रहे हैं। वरिष्ठ छायाकार शेखर दुबे ने जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार निर्मल नारद के लेख का उल्लेख करते हुए कहा कि जबलपुर के डायस और लाइस जैसे पुराने फोटो स्टूडियो में फोटो खिंचवाना कभी गौरव की बात हुआ करती थी।
पर्यावरणविद जगत फ्लोरा ने कहा कि यहां प्रदर्शित फोटोग्राफ्स हमारे शहर की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाती है। जबलपुर को बड़ा पर्यटन स्थल बनाने में ऐसे फोटोग्राफ्स बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ई बर्ड एप में जबलपुर पूरे प्रदेश में सबसे आगे हैं।
कवियित्री बाबुषा कोहली ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
वर्ल्ड फोटोग्राफिक डे पर आयोजित इंद्रधनुष में 22 फोटोग्राफर्स के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। एक्जीबिशन प्रकृति के विविध रंगों से सजी है। घने जंगल में बाघों की गतिविधि हो या कम दिखने वाले पक्षियों के बच्चों की उछल कूद । वन्यजीवों के चित्र मंत्रमुग्ध कर देते हैं।
संचालन रंगकर्मी आशुतोष द्विवेदी ने तथा आभार प्रदर्शन रंगकर्मी विवेक पाण्डेय ने किया।

इन फोटोग्राफर्स के क्लिक

इंद्रधनुष के आयोजक और वरिष्ठ छायाकार ए.राजेश्वर राव ने बताया कि पिछले तीन माह की कवायद के बाद 22 चुनिंदा फोटोग्राफर्स के फोटोग्राफ्स इंद्रधनुष में लगाए गए हैं। यह पिक्चर्स पिक्टोरियल, वाइल्ड लाइफ, ट्रैवल, फैशन , फेस्टिवल, आदि सेगमेंट के हैं।

ड्रोन से निहारें शहर की सुंदरता

नर्मदा तट पर बसे जबलपुर की प्राकृतिक छटा तब और निखर कर आती है जब पायली, तिलवारा घाट और चौसठ योगिनी मंदिर को ड्रोन शॉट से देखा जाए। सचिन गोंदिया के ड्रोन शॉट जहां ध्यान खींचते हैं वहीं अजीत नारंग की नजर आदिवासी संस्कृति दिखाती है।
मेहा राहुल समदड़िया के परिंदों के फोटोग्राफ्स देखकर नहीं लगता कि इन्होंने छह माह पहले ही कैमरे का हाथ थामा।
मेहुल यादव के क्लिक फैशन और युवा से जुड़े हैं तो
संजय गुप्ता के वाइल्ड लाइफ से। ए राजेश्वर राव का श्रीनगर का विष्णु मंदिर का फोटो ध्यान खींचता है। इंद्रधनुष में
प्रमोद बडसमुद्रकर, आलोक बनर्जी, आशुतोष प्रभाकर , डॉ दिलीप कटियार आदि के फोटोग्राफ्स लगे हैं।
51 वर्षों से सक्रिय मिलन फोटोग्राफिक सोसायटी (मिफोसो) का ग्रुप फोटोग्राफी से संबंधित यह 16वा आयोजन है।

Back to top button