
भोपाल। डॉक्टर्स डे पर न्यूरो सृजन वा सुपरस्पेशलिटी जबलपुर के पूर्व डायरेक्टर डॉ प्रो वाय आर यादव को गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला वा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव के द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान मेडिकल क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के आठ प्रतिष्ठित डॉक्टर्स को भी चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
प्रगतिशील चिकित्सा शिक्षक संघ मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित यह समारोह न्यूरो सर्जरी, न्यूरोएंडोस्कोपी, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए डॉ वाय आर यादव को सम्मानित किया गया। चिकित्सा शिक्षा में डॉ यादव ने नए आयाम तक चिकित्सा शिक्षा को पहुंचाया।
न्यूरो सर्जरी में दूरबीन से सर्जरी (न्यूरो एंडोस्कोपी) का फेलोशिप प्रोग्राम नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में शुरू किया था। जिसमें दूरबीन से न्यूरो सर्जरी सीखने देश के विभिन्न राज्यों से एवं विदेशों से न्यूरो सर्जन आते हैं। डॉ यादव ने सम्मान के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज द्वारा स्थायी समर्थन के लिए कृतज्ञता व्यक्त की जहां उन्होंने 32 वर्ष सेवाएं दीं।