जबलपुर गहोई नवयुवक मंडल अध्‍यक्ष के चुनाव में अभिषेक ब्रिजपुरिया 37 मतों से विजयी

अभिषेक गेडा मंत्री चुने गए

जबलपुर। गहोई वैश्य समाज, जबलपुर के गहोई वैश्य नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद के लिए रविवार, 3 अगस्त 2025 को श्री गहोई धर्मशाला, तमरहाई चौक में मतदान संपन्न हुआ। इस चुनाव में अभिषेक ब्रिजपुरिया और सचिन गुप्ता (पहारिया) के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। कुल 345 मत डाले गए, जिनमें से दो मत अमान्य घोषित किए गए। शेष 343 वैध मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित किया गया।

मतगणना के शुरुआती राउंड में सचिन गुप्ता ने बढ़त बनाए रखी, लेकिन चौथे राउंड से अभिषेक ब्रिजपुरिया ने लगातार बढ़त बनाते हुए अंततः 190 मत प्राप्त किए। वहीं सचिन गुप्ता को कुल 153 मत मिले। इस प्रकार 37 मतों के अंतर से अभिषेक ब्रिजपुरिया को विजयी घोषित किया गया।

चुनाव परिणाम घोषित होते ही अभिषेक के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया और समाज के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। अभिषेक ब्रिजपुरिया ने कहा,
“मैं समाज के युवाओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि गहोई समाज के हर युवा की है। मैं संकल्प लेता हूँ कि समाज के प्रत्येक युवा की ऊर्जा और प्रतिभा को सही दिशा देने का कार्य करूंगा। मेरा उद्देश्य है कि हम सब मिलकर समाज को एक नई ऊंचाई पर ले जाएं।”

चुनाव में अभिषेक गेडा को नवयुवक मंडल का मंत्री चुना गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य कार्यवाहक अध्‍यक्ष श्‍यामबिहारी चौदहा, शंभूदयाल बड़ेरिया, अरुण कुमार रावत, राकेश सिजारिया, दिलीप नीखरा, अजय कुमार रावत, संजय माेेेर, प्रभात कठल, सुरेंद्र कुदरया, राहुल नगरिया, आयुष पहारिया, मनोज कुदरया, सुनील बहरे, टीनू सुहाने, दीपू सेठ, आकाश बहरे, अलकेस पिपरसानिया, आशीष पिपरसानिया, आकाश इंदुरख्‍या सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस सफल आयोजन से समाज में लोकतांत्रिक भावना का उत्साहजनक संदेश गया और युवा शक्ति को दिशा देने की ओर एक सार्थक पहल की गई।

Back to top button