जबलपुर में एसिड कांड: जलन के इमोशंस ऐसे कि सहेली पर एसिड फेंककर दे दी जलन

एसिड (तेजाब) कहां से आया, और किसका हाथ

जबलपुर। बचपन की सहेलियों के मन के अंदर जलन की भावना इस कदर बढ़ गई कि एक लड़की ले अपनी सहेली पर एसिड फेंक दिया। वह करीब 50 प्रतिशत जल गई है। दोनों बचपन की सहेली हैं इसके बाद भी दुश्‍मनी इस कदर भी हो सकती है कि कोई किसी के शरीर को नुकसान पहुंचा दे।

चर्चा का विषय यह खबर बनी हुई है कि ऐसी क्‍या बात हुई कि श्रद्धा दास पर एसिड फेंकने वाली इशिता साहू ने मानसिक रूप से इस तरह का क्राइम कर दिया जबकि वह खुद इंजीनियरिंग की छात्रा है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि यह तेजाब आरोपी को कहां से मिला इसमें किसी और का भी हाथ है क्‍या।

सरप्राइज ने दिये जख्‍म

जबलपुर में अवधपुरी निवासी पीरलाल दास व जोसना दास की बेटी श्रद्धा उम्र 23 वर्ष बीबीए सेकंड ईयर की छात्रा है। उनके पड़ोस में इशिता साहू रहती है जोकि इंजीनियरिंग की छात्रा है। श्रद्धा और इशिता दोनों बचपन की सहेलियां थीं। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर बातचीत बंद थी। इशिता के मन में कहीं कोई बात अंदर तक घर कर गई थी जिससे वह श्रद्धा के प्रति नफरत पालने लगी और उसने उसे जख्‍म देने ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्‍पना कभी श्रद्धा नहीं कर सकती थी।

पढ़ाई कर रही थी श्रद्धा

रविवार की रात उसने श्रद्धा को घर के बाहर बुलाया उस दौरान श्रद्धा पढ़ाई कर रही थी क्‍योंकि सोमवार को उसका पेपर था। श्रद्धा की मां ने उसे बाहर निकलने मना किया लेकिन इशिता ने उससे कहा कि उसके लिए सरप्राइज है तो वह बाहर आने लगी। जैसे ही श्रद्धा बाहर आई इशिता ने उस पर जार में भरा द्रव्‍य जोकि एसिड था उस पर फेंक दिया। जिससे श्रद्धा चीखती हुई अंदर भागी और और मां और पिता को बताया कि उसके चेहरे पर जलन हो रही है। इशिता ने जार से भरा एसिड उस पर फेंक दिया है। श्रद्धा को तुरंत उसके पैरेंट्स ने अस्‍पताल में भर्ती कराया और इशिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोपी हिरासत में

अस्‍पताल में भर्ती श्रद्धा के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी इशिता दास के‍ खिलाफ हत्‍या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

कहां से आया मिला तेजाब, और कौन है शामिल

पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है कि इशिता को तेजाब कहां से मिला। उसे तेजाब किसने दिलाया और कोई भी इसमें शामिल है क्‍या। पुलिस इशिता से यह भी पता कर रही है कि ऐसी क्‍या बात हो गई कि उसने इस तरह अपनी ही सहेली को नुकसान पहुंचाया।

Back to top button