जबलपुर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव: कई स्थानों पर हुए विशेष आयोजन, गुरुजन से लिया आशीर्वाद

जबलपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नरसिंह मंदिर (शास्त्री ब्रिज), गीता धाम (गौरीघाट), बगलामुखी शक्तिपीठ, गौलोकधाम और भक्तिधाम (गौरीघाट) में हजारों श्रद्धालुओं ने अपने गुरुदेव का पूजन-अर्चन कर गुरु-शिष्य परंपरा का सम्मान किया। इस अवसर पर विविध पूजन अनुष्ठानों के साथ-साथ भजन, हवन, प्रवचन और प्रसाद वितरण भी किया गया।

श्री नरसिंह मंदिर में गुरु पूजन

शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित श्री नरसिंह मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तहत प्रातः से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। श्रीमद् जगतगुरु नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में नरसिंह भगवान का विशेष अभिषेक, श्रृंगार और आरती की गई। गुरुदेव के चरणों में शिष्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र दास शास्त्री जी और श्रीमद् जगतगुरु श्री श्याम देवाचार्य जी महाराज का पूजन किया गया। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई।

गुरु वंदना में साकेत वासी महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र दास शास्त्री जी, जगतगुरु स्वामी श्याम देवाचार्य जी महाराज के श्रीविग्रह का षोडशोपचार पूजन अर्चन आरती नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त परिवार,सनातन धर्म महासभा जबलपुर श्याम साहनी, अशोक मनोध्या, गुलशन, मखीजा शरद काबरा, विष्णु पटेल, प्रतिभा विध्येश भापकर, प्रवेश खेड़ा, जगदीश साहू, केके बस्सी, डाॅ संदीप मिश्रा, गीता पांडे , उमा ठाकुर, आभा दीपक साहू, राजेन्द्र यादव, ब्रम्हचारी हिमांशु, प्रियांशु,संदीप, प्रवीण चतुर्वेदी सहित देश विदेश दूर दराज से आए भक्तों ने गुरु वंदना पादुका पूजन अर्चन आरती की।

गीता धाम में पूजन और भजन कार्यक्रम

गौरीघाट स्थित गीता धाम में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में योगेश्वर भगवान और श्री पारदेश्वर महादेव का विशेष पूजन-अर्चन संपन्न हुआ। पूज्य डॉक्टर स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज का दिव्य सानिध्य रहा। कार्यक्रम में शिष्यों ने गुरु पूजन कर भजन गाए। आयोजन समिति ने प्रसाद वितरण और भक्तों के सुविधाजनक दर्शन की व्यवस्थाएं कीं।

श्रद्धा और समर्पण का पर्व है गुरु पूर्णिमा: ब्रह्मचारी चैतन्यानंद जी

गुरु पूर्णिमा व्यास-पूर्णिमा के पावन अवसर पर बगलामुखी सिद्धपीठ शंकराचार्य मठ सिविक सेंटर मढाताल जबलपुर में आज गुरु पूर्णिमा व्यास-पूर्णिमा के पावन अवसर पर ब्रह्मचारी जी ने बताया कि शिष्य की निस्वार्थ निष्ठा और भगवान के प्रति समर्पण की समन्वयता ही गुरु दीक्षा है।

पूज्य ब्रह्मचारी जी ने सर्वप्रथम पूज्य ब्रह्मलीन ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के श्रीचरणों में पादुका पूजन किया और गुरु की महिमा पर बताया “गुरु बिन भवनिधि तर‌ई न कोई। जो बिरंचि शंकर सम होई। जीवन का आधार एवं सार केवल गुरु हैं। आज की उपस्थिति में विधायक अभिलाष पांडे, मधु यादव, प्रभा यादव, प्रकाश द्विवेदी, नीता पटेल, बृजेश दुबे, गोविंद साहू, घनश्याम मिश्रा, संजय गुरु, ज्ञान त्रिपाठी, कुंडल राव, शिवम चतुर्वेदी, मनोज सेन आदि उपस्थित हुए।

श्रृद्धा और समर्पण भाव से ही होती है गुरु वंदना

गुरु कृपा से सब संभव हो जाता है। गुरु का मार्गदर्शन और आशीर्वाद हर मुश्किल राहें आसान बनाता है। गुरु वंदना में श्रृद्धा भक्ति और समर्पण भाव सर्वोपरि है। गुरु पूर्णिमा महोत्सव में आचार्य श्री वासुदेव शास्त्री, आचार्य राजीव कृष्ण शास्त्री, भागवताचार्य श्री अमन नारायण बाजपेई का शाल श्रीफल मिष्ठान भेंटकर आशीर्वाद विधायक अभिलाष पांडे, पार्षद प्रतिभा भापकर आदि ने किया।

इस अवसर पर कल्पना तिवारी, अनीता गुप्ता, दिलीप पटेल, नरेंद्र साहू रमेश रैकवार, बेडी पटेल, दिलीप दुबे, नरेंद्र खरे, राजेन्द्र व्यौहार , दिनेश राठौर, प्रशांत महानूर, अशोक चौधरी, नवीन नेमा, अनुज जैन, गीतेश जैन, विध्येश भापकर, सचिन अग्रवाल, समर सिंह, प्रेम विश्वकर्मा, प्रसन्न सोनी सहित बड़ी संख्या में आचार्य श्री विद्यासागर मंडल के कार्यकर्ता मातृशक्ति उपस्थित रहे।

योग कक्षा दुर्गा मंदिर सरस्वती कॉलोनी चेरीताल में योग गुरु राजुल बड़कुल, अनीता गुप्ता सुहाने, किशोरी सोनी का गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सम्मानित कर वर्ष भर उत्तम स्वास्थ्य के लिए पार्षद प्रतिभा भापकर, छाया, सुनीता शर्मा सहित योग साधकों ने अभिनंदन किया।

इन आयोजनों के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा का सम्मान और सनातन संस्कृति की जीवंतता जबलपुर में एक बार फिर देखने को मिली। नगर के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने अपने गुरुदेव के चरणों में नमन कर अपने जीवन को धन्य बनाया।

Back to top button