
बिजावर। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न जल स्रोतों का जीणोद्धार और संरक्षण किया जा रहा है। इसी के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की बिजावर इकाई द्वारा बाबडी उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के तहत विकासखंड के खेराकला और नगर बिजावर स्थित जानकी निवास मंदिर की प्राचीन बावड़ी एवं वार्ड 12 पांडे मुहल्ला की बावड़ी में उत्सव मनाया गया। विकासखंड समन्वयक मनीष शर्मा के साथ सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता, स्टूडेंट व नामांकुर संस्था के प्रतिनिधि और सामाजिक लोगों ने जल संरक्षण के लिए एकजुट होकर कार्य किया और आगे इन जल स्रोतों के संरक्षण में सहयोग की बात कही। बावड़ी उत्सव के आयोजन में आकर्षक रंगोली साजसज्जा की गई।