
बिजावर (छतरपुर)। पिपट थाना क्षेत्र के ग्राम लखनगुवा के ननौरा पुरवा में रविवार को एक बेहद हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव के एक ही परिवार के तीन मासूम भाई-बहन नहाते समय तलैया में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया है, वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम उतावली निवासी रामपाल यादव के बच्चे रविवार को गांव के ही घुवाऊ तालाब (तलैया) में नहाने गए थे। इसी दौरान गहराई का अंदाजा न लग पाने से तीनों बच्चे पानी में डूब गए। मृतकों की पहचान हरि सिंह (12 वर्ष), विनीता (10 वर्ष) और भान प्रताप (7 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों सगे भाई-बहन थे और एक ही परिवार के चिराग थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पिपट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को तलैया से बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर भेजा।
पुलिस ने बताया कि घटना की प्राथमिक जांच की जा रही है। परिवारजन घटना से सदमे में हैं और गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने भी घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिवार को सांत्वना दी। प्रशासन की ओर से भी परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दुर्घटना के सभी पहलुओं को देखा जा रहा है।