पाक ने फिर की ड्रोन हमलों की कोशिश, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराए

नईदिल्ली। पाकिस्तान नापाक चाल चल रहा है। पाकिस्तान शुक्रवार की रात को फिर ड्रोन अटैक कर रहा है हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है। जम्मू वा श्रीनगर में ब्लैक आउट किया गया है।
ड्रोन हमले नाकाम
पाकिस्तान ने जम्मू, सांबा, पठानकोट, जैसलमेर, फिरोजपुर, अमृतसर, राजौरी, बाड़मेर में ड्रोन हमले किए जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में मार गिराया। अमृतसर में चार ड्रोन हवा में मार गिराए। जैसलमेर में दो ड्रोन गिराए। इसी तरह अवंतिपुरा एयरबेस के पास और नौशेरा में ड्रोन को मार गिराया है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी जगह ड्रोन हमलों को नाकाम किया और हवा में ड्रोन को मार गिराया। श्रीनगर एयरपोर्ट के समीप भी भारतीय एयर डिफेंस सिस्‍टम ने ड्रोन को हवा में ही मार गिराया।
– पीएम ने हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीडीएस, तीनों सेना प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिसरी उपस्थित रहे।
– फिरोजपुर के पास एक ड्रोन घर पर गिरा जिसमें परिवार के तीन सदस्य घायल हुए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
– भारत पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव में कमी लाएं।
– शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला से गुजरात के भुज तक ड्रोन दिखे। पाकिस्तान ने 26 लोकेशन पर ड्रोन भेजे। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन मार गिराए।
– आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को 8500 करोड़ रुपए का पैकेज दिया। वोटिंग के दौरान भारत ने विरोध किया था। फिर भी आईएमएफ ने लोन के रूप में यह राशि दी।
– सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री पाकिस्तान पहुंचे। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज के साथ मुनीर भी मीटिंग में था।

Back to top button