दमोह: पुलिस आरक्षक और पायलट पर जानलेवा हमला, जिंदा जलाने और गोली चलाने की कोशिश

पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा, दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र का मामला

दमोह। दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैरवारा गांव में मंगलवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने एक आरक्षक और एक पायलट पर पहले बेरहमी से मारपीट की, फिर जिंदा जलाने का प्रयास किया और गोली चलाने जैसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को तत्काल दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

दमोह में पुलिस पर हमला किया।
दमोह में पुलिस आरक्षक व पायलट पर हमला के बाद इलाज के लिए अस्‍पताल लाया गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचे सिटी कोतवाली टीआई मनीष कुमार, 100 डायल प्रभारी नकुल सोनी, एसआई आर.के. गोस्वामी, थाना प्रभारी मगरोन बृजलाल पटेल, प्रधान आरक्षक पंकज, अजित, भगवत और अन्य पुलिस बल।
आरोपी की पहचान
प्रारंभिक जांच में इस वारदात का मुख्य आरोपी ध्रुव सिंह को बताया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दमोह पुलिस अधीक्षक (SP) स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
कार्रवाई जारी
पुलिस ने मामले की जांच तेज़ कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना को लेकर पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ है।

रिपोर्ट: प्रदीप पांडेय

Back to top button