बरगी बांध के 9 गेट खुले, बांध के जलस्‍तर को किया जा रहा नियंत्रित, बढ़ेगा नर्मदा का जलस्‍तर

जबलपुर। बरगी बांध के 9 गेट बुधवार को खोले गए। इससे नर्मदा का जलस्‍तर बढ़ेगा। बांध प्रबंधन ने नर्मदा घाट और तटीय क्षेत्रों में रहने वालों से नर्मदा नदी से दूर रहने की अपील की है। इससे पहले 25 अगस्‍त को 9 गेट खोले गए थे जोकि 28 अगस्‍त को बंद किए गए थे।

इस तरह था बांध का जलस्‍तर

प्रशासन के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे बांध का जलस्‍तर 422.85 मीटर दर्ज किया गया। वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3205.50 एमसीएम यानि 100.80 प्रतिशत है। वर्तमान में बांध में पानी की आवक 1001 क्‍यूमेक है।

खोले गए 9 जलद्वार

बांध के बढ़ते जलस्‍तर को नियंत्रित करने के लिए दोपहर बांध के 9 गेट 0.78 मीटर की ऊंचाई पर खोले गए हैं। इससे जल निकासी को 200 क्‍यूमेक से बढ़ाकर 1097 क्‍यूमेक किया जाएगा। अब 9 जलद्वार 0.78 मीटर औसत ऊंचाई पर खुले रहेंगे। इससे नर्मदा के घाटों पर 5 से 6 फीट पानी की बढ़ोत्‍तरी होगी। आम जनता को नर्मदा के घाटों, तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।

पहली बार जुलाई के पहले सप्‍ताह में खोले गए थे गेट

इस मानसूनी सीजन में 6 जुलाई को पहली बार बरगी बांध के गेट खोले गए थे। 6 जुलाई 2025 को पहली बार में ही नौ गेट खोले गए थे।

Back to top button