बागेश्वर धाम में धर्मशाला की दीवार गिरने से महिला की मौत, बाबा ने की घर से पूजन की अपील

घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के एक और बड़ा हादसा हो गया। यहां गढ़ा गांव क्षेत्र में स्थित एक निजी होम-स्टे/धर्मशाला की दीवार अचानक गिर गई, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को मनाया जाना है और इसे लेकर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम में जुटने लगे हैं। इसी भीड़ के बीच यह हादसा उस समय हुआ जब मंगलवार सुबह अचानक होम-स्टे की दीवार गिर गई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि मरने वाली महिला मिर्जापुर क्षेत्र की है और घायलों में भी मिर्जापुर के कई श्रद्धालु शामिल हैं।

घटना के बाद घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है और अन्य घायलों का उपचार जारी है। मृतक महिला की पहचान अनीता देवी (40) पत्नी राजू के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली थी। परिजनो ने बताया कि वे धर्मशाला में सो रहे थे, अचानक दीवार भरभराकर उनके ऊपर आ गिरी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गढ़ा गांव क्षेत्र में बने कई छोटे होम-स्टे और धर्मशालाओं की हालत जर्जर है, और अचानक बढ़ी भीड़ के चलते वे क्षमता से ज्यादा भर गए थे। इससे पहले इसी महीने 3 जुलाई को बागेश्वर धाम परिसर में एक अस्थायी टेंट गिरने से भी एक श्रद्धालु की मौत और कई लोग घायल हो गए थे।

घायलों का छतरपुर जिला अस्‍पताल में इलाज कराया जा रहा है।

घर से ही करें गुरु पूजन

लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गुरु पूर्णिमा पर भारी भीड़ से बचें और अपने घरों से ही पर्व मनाएं। उन्होंने भक्तों से ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की है।

गौरतलब हो कि 5 दिन पहले भी बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिर जाने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी जबकि भगदड़ में 8 लोग घायल भी हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्हें हर संभव इलाज दिया जा रहा है।

रिपोर्ट: कपिल खरे

Back to top button