
बिजावर/छतरपुर। सामाजिक अंकेक्षण की विशेष ग्रामसभा ग्राम लखनगुवा में हुई जिसमें ग्रामीणों ने अपने सुझाव दिए। साथ ही मिलकर ग्राम विकास की योजनाओं में सहभागिता की बात कही। रविवार को ग्राम पंचायत परिसर में सामाजिक अंकेक्षण के वित्तीय वर्ष 2024-25 के सत्यापन उपरांत विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई। ग्रामसभा शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन कर मुद्दे और ग्राम सभा की कार्रवाई पोर्टल पर अपलोड की गई।
मॉडल पंचायत के रूप में चयनित लखनगुवा में ग्राम संपरीक्षा समिति और विलेज सोशल एनिमेटर द्वारा 1 जुलाई से 5 जुलाई तक मौखिक, भौतिक एवं दस्तावेजी सत्यापन किया गया और रविवार को जिओ ट्रैकिंग कर विशेष ग्रामसभा हुई। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी बातें रखी। जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण के जिला समन्वयक दीपक खरे, विकासखंड समन्वयक बृजेश गुप्ता की उपस्थिति में सर्वसम्मति से ग्रामीणों द्वारा अरविंद दुबे को ग्राम सभा अध्यक्ष चुना गया।
मनरेगा कार्यों का किया गया वाचन सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के तहत ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कराए गए मनरेगा कार्यों का वाचन किया गया। ग्राम सभा की शुरुआत अतिथियों, अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई।
ग्राम सभा की कार्रवाई की जिओ ट्रैकिंग कर ऑनलाइन कराई गई। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत की सरपंच कोमल अहिरवार, नोडल अधिकारी कृष्णा नायक, कार्यवाही लेखक हरप्रसाद गुप्ता, सामाजिक अंकेक्षण राजनगर के विकासखंड प्रभारी हरचरण सेन, लवकुशनगर विकासखंड समन्वयक आर आर पाठक, ग्राम पंचायत के सचिव दिनेश अग्निहोत्री, रोजगार सहायक अशोक सेन के अलावा बीएसए, ग्राम संपरीक्षा समिति के सदस्य और सैकड़ो की संख्या में ग्राम सभा के सदस्य मौजूद रहे।