मंत्री शाह का माफीनामा, कहा- देशवासियों और बहन कर्नल सोफिया कुरैशी से क्षमाप्रार्थी हूं

भोपाल। मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए की गई अपनी शर्मनाक टिप्पणी पर फिर से माफी मांगी है। उन्होंने लिखित माफी X पर पोस्ट की है। उन्होंने पत्र के अंत में लिखा है कि “मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी से और समस्त देशवासियों से पूरी तरह क्षमाप्रार्थी हूं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।”
वीडियो भी जारी किया मंत्री विजय शाह ने माफीनामा का वीडियो भी जारी किया है।
एसआईटी 28 मई को पेश करेगी रिपोर्ट
मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी गठित करने और 28 मई को स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने निर्देश दिए थे। एसआईटी की टीम में प्रमोद वर्मा आईजी सागर, कल्याण चक्रवर्ती डीआईजी एसएएफ और वाहिनी सिंह शामिल हैं। टीम ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो वा अन्य दस्तावेज की जांच की जा रही है। एसआईटी अपनी स्टेट्स रिपोर्ट 28 मई को सुप्रीम कोर्ट सौंपेगी।

Back to top button