ऑपरेशन सिंदूर की नायिका पर मंत्री विजय शाह का शर्मनाक बयान, फटकार लगी तो मांगी माफी

 हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। एक बार फिर वे अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका के लिए शर्मनाक बयान दिया है। इस बयान के वायरल होते ही वे भाजपा संगठन भी सकते में आ गया। उन्हें प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कड़ी फटकार लगाई और बयान वापस लेकर माफी मांगने कहा। तब विजय शाह ने मीडिया के सामने माफी मांगी।
दअरसल मंत्री विजय शाह ने इंदौर जिले के महू के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम में मंच ऐसा बोल दिया जिससे बवाल मच गया। उस बयान में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, पीएम ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी हालत खराब कर दी। इस तरह मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका सोफिया कुरैशी के धर्म की ओर इशारा किया। यही नहीं मंत्री विजय शाह ने अन्य अनर्गल बातें भी कहीं। इस बयान को लेकर विवाद शुरू होने लगा। खबर भाजपा मुख्यालय तक पहुंची तो संगठन ने विजय शाह को तलब किया और फटकार लगाई।
फटकार पड़ी तो सैल्यूट करने लगे
विजय शाह को भाजपा संगठन की ओर से कड़ी फटकार पड़ी। जब उनको बुलाया गया तो चप्पल पहनकर ही घबराए हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे। संगठन मंत्री हितानंद ने कहा कि या तो माफी मांगों नहीं तो पार्टी से बाहर हो जाओ। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी फटकार लगाई। पत्रकारों से विजय शाह ने कहा कि दुखी मन से भाषण देते हुए कोई बात निकल गई तो मैं उसके लिए दस बार माफी मांगता हूं। सोफिया बहन को मैं सैल्यूट करता हूं।
हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट
इस मामले की रिपोर्ट भाजपा हाईकमान ने प्रदेश संगठन से मांगी है। इस मामले को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। मंत्री विजय शाह से इस्तीफा भी लिया जा सकता है।
कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। मालूम हो कि पहले भी विजय शाह ने विवादित बयान दिए हैं।

Back to top button