रिहायशी इलाके में महुआ-चोखा, वन अमले ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

बिजावर। नगर के रिहायसी इलाके स्थित प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के बंगले में जंगली वन्य जीव सी बेट देखा गया। जिसे स्थानीय भाषा में महुआ चोखा कहा जाता है। इस खतरनाक वन्य जीव को देखते ही बिजावर वन विभाग को सूचना दी गई।
रेंजर रजत तोमर ने अपने अधिनस्थ वन अमले को त्वरित रेस्क्यू करने मौके पर भेजा। जहां न्यायाधीश के बंगले के अंदर बने बगीचे से उक्त वन्य जीव को वन टीम ने कड़ी मसक्कत कर सीबेट (महुआ चोखा) को पकड़ा और सुरक्षित तरीके से रैदासपुरा स्थित जंगल के तालाब के पास छोड़ा गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में परिक्षेत्र सहायक भास्कर खरे, स्थाई कर्मी गोपाल कुशवाहा, रामनाथ कुशवाहा, मोहन यादव सहित वन अमला शामिल रहा।

रिपोर्ट- कपिल खरे, छतरपुर 

Back to top button