
जबलपुर। चतुर्थ वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस जबलपुर में 26 ,27, 28 दिसम्बर 2025 को पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य तीन दिवस रहेंगे। आज इस हेतु चित्रकूट में अनुरोध पत्र संरक्षक स्वामी ज्ञानेश्वरी दीदी तथा आयोजन सचिव डॉ अखिलेश गुमाश्ता ने उन्हें दिया l निरंतर होने वाली इस विश्व स्तरीय कांफ्रेंस पर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने प्रसन्नता व्यक्त की l ज्ञात हो कि यह आयोजन प्रत्येक तीन वर्ष में होता है तथा इस को अकादमिक, सांस्कृतिक, तथा साहित्यिक कला क्षेत्र की प्रस्तुतियां और विमर्श होता है l
इस आयोजन में रामायण पर आधारित प्रदर्शनी, रामायण स्कूल, कार्यशाला मुख्य आकर्षण होंगे l
पूर्व मे इस आयोजन में स्वामी राजेश्वरानंद, रामायण विद् मुरारी बापू आ चुके हैं l इस बार थाइलैंड, अमेरिका, इंडोनेशिया, कनाडा, इंग्लैंड, स्विटजरलैंड, फ्रांस , श्री लंका आदि देशों के विद्वानों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है l
प्रथम वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन 2016 में रामलीला समिति गढ़ा के स्वर्ण जयंती वर्ष में हुआ था l उसके बाद इस आयोजन को निरंतर भव्य रूप में 2020 तथा 2023 में आयोजित किया गया l इस हेतु आयोजन समिति की प्रारंभिक बैठक मुख्य संरक्षक बाबा कल्याण दास व जगत बहादुर सिंह महापौर जबलपुर के साथ हो चुकी है l