
जबलपुर। गुरु भक्ति से संपूर्ण जीवन सरल और सुगम हो जाता है। गुरु का मार्गदर्शन हर कदम पर उपयोगी होता है और जीवन में उन्नति के रास्ते में आ रहे अवरोधों को दूर करता हैं। भगवान श्री कृष्ण जगतगुरु है। श्रीहरि नारायण ने लीला अवतार में श्रीकृष्ण ने पृथ्वी पर मनुष्य रूप में जीवन के सभी सुख – दु,:ख,लाभ-हानि सभी कठिनाईयों से लड़कर कैसे जीत सकते हैं सभी को सिखाया है। श्रीमद् भागवत महापुराण नारायण का वांग्मय स्वरुप है।
श्रीमद् भागवत को समझकर जीवन में उतारें जिससे जीवन सरल हो जाता है, उक्त उद्गार गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर 03 से 09 जुलाई बुधवार तक गीताधाम गौरीघाट में अनंत श्री विभूषित पूज्य जगतगुरु डॉ स्वामी नरसिंहदेवाचार्य महाराज श्री के पावन मुखारविंद से पूज्य सद्गुरुओं को उनकी सूक्ष्म उपस्थित में समर्पित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रथम दिवस कहे।

10 जुलाई को श्री नृसिंह मंदिर तथा गीताधाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव, गुरुओं का पूजन अर्चन वंदन धूम धाम से मनाया जाएगा।
कलशयात्रा में स्वामी हनुमान दास जी महाराज, स्वामी बालकदास जी महाराज, नारायण स्वामी, ब्रम्हचारी हिमांशु, आचार्य रामफल शास्त्री, आचार्य कामता प्रसाद, आचार्य प्रियांशु, संदीप की विशिष्ट उपस्थिति रही।
आज श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिवस गुरुओं को अपनी भावांजलि, प्रणामजंलि, पुष्पांजलि पूजन अर्चन नन्दा परौहा, किरण पांडेय. गिरिजा बाई, विजय नेमा, रामसेवक पटेल, ऋशी पटेल, संजय विश्वकर्मा, विनोद तिवारी. उमा तिवारी. कमला दुबे, पुष्पा वाई, संदीप अनीता तिवारी, रेखा संतोष खंपरिया सनी, मोनी परौहा ने किया।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण गीता धाम ग्वारीघाट में दोपहर 3 बजे से उपस्थिति का आग्रह नरसिंह मंदिर, गीताधाम परिवार, श्री सनातन धर्म महासभा जबलपुर ने किया है।
श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
जबलपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने गुरुजनों का पूजन अर्चन करेंगे। अनेक मंदिरों में भी धार्मिक आयोजन होंगे। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
रिपोर्ट: विध्येश भापकर