सतना में एक घर में लगी आग, समान जला

सतना। जिले के नझगवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंडरा के ग्राम बरहा मवान निवासी जीवन लाल मवासी उम्र 35 वर्ष पिता स्व. बादे मवासी के घर में आज सुबह तकरीबन 03- 04 बजे के बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसके कारण घर में रखा सामान सहित सभी दस्तावेज जल गए हैं।
यहां तक कि जीवनलाल के घर मे खाने के लिए अनाज एवं पहनने के लिए कपड़े सहित घर का छप्पर जलकर खाक हो गया है। जब कि जीवन लाल एवं उसकी पत्नी दोनों आंखों से दिव्यांग हैं। गनीमत तो यह रही कि जीवनलाल की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में थी। जीवन लाल किसी तरह से अपनी जान बचाकर घर से निकला और उसके गांव वालों को आवाज दिया तब गांव वालों ने जाकर आग बुझाई।

Back to top button