viththal vari yatra jabalpur: मराठी संस्कृति की अलख जगाती 11 वीं विठ्ठल वारी यात्रा 5 जुलाई को

जबलपुर। संस्कारधानी में आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर, मराठी भाषियों के तत्वावधान में 5 जुलाई, शाम 4 बजे से पंढरपुर महाराष्ट्र की तरह आषाढ़ी एकादशी को 11 वीं श्री विठ्ठल वारी हरिनाम संकीर्तन एवम शोभायात्रा श्री दत्त मंदिर गोलबाजार से निकाली जाएगी।

डॉ स्वाति सदानंद गोडबोले, जया पागे, रंजना भास्कर वर्तक, प्रतिभा भापकर, प्राजक्ता विप्रदास, सीमा, निधि अभय सवडतकर, प्रेरणा पोहरकर ने बताया कि श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की, श्री विठ्ठल वारी यात्रा में श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई माता के श्रीविग्रह संत ज्ञानेश्वरजी महाराज, संत गजानन महाराज की पालकी रथारूढ़ होकर भगवान भक्तों को दर्शन देंगे।

सदानंद गोडबोले, संजय आपटे, श्रीकांत बापट, प्रवीण विपदास, किशोर कलमकर, राजेश तोपखाने वाले, मनीष नाजवाले, विजय भावे, पद्माकर तलवारें, धनाजी पाटिल, सुरेश सालुंके, शाहजी पाटील ने हरिनाम संकीर्तन यात्रा दत्त मंदिर गोलबाजार, नेशनल हास्पिटल से डी एन जैन स्कूल एवं कॉलेज से मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लार्डगंज चौक, कमानिया गेट, सराफा बाजार, कोतवाली थाना, राजा रसगुल्ला वाली गली से श्री विठ्ठल रखुमाई मंदिर हनुमानताल तक निकाली जाएगी।

हर्षल पुणतांबेकर, आशुतोष, ज्ञानेश, सांई कृष्णा पाटिल सहित युवा शक्ति विठ्ठल वारी यात्रा में विठ्ठल बैंड ढोल ताशे बजाते हुए चलेंगे।

मातृशक्ति लेझिम दल के पाऊल भजन कीर्तन करते भक्त गण, मराठी परिधान में सजे धजे बच्चे और महिलाएं रहेंगी। मराठी संस्कृति और समरसता की अलख जगाती वारी यात्रा में मातृ शक्ति एवं गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

इस अवसर पर भगवान श्रीहरि विठ्ठल रखुमाई की आरती, पुष्प वर्षा कर यात्रा स्वागत कर आशीर्वाद लेने का आग्रह संतोष गोडबोले, हेमंत पोहरकर, विश्वास पाटणकर, मंजू देशमुख, पंकज कोमलवार, विध्येश भापकर, भास्कर वर्तक, शरद आठले, प्रकाश बेहरे, विवेक मैराल, आशीष कालवे, चिन्मय जोशी सहित आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर ने की है।

रिपोर्ट: विध्येश भापकर

Back to top button