36 घंटे बाद बरगी बांध में मिला शहाबुद्दीन का शव

जबलपुर। अमखेरा निवासी शहाबुद्दीन का शव करीब 36 घंटे बाद मंगलवार को बरगी बांध में मिला।
ये था मामला
रविवार को शहाबुद्दीन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बरगी बांध गया था। वहां नहाते समय वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे उसे बचा नहीं सके।इस घटना की सूचना पुलिस को दी। बरगी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खोज शुरू कर दी लेकिन तलाशी के बाद भी शहाबुद्दीन नहीं मिला। मंगलवार को टीम ने फिर खोज शुरू की तो बरगी बांध में शहाबुद्दीन का शव मिला। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू टीम ने शव खोज लिया है उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा।

Back to top button