
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
जिस कार्य अथवा समय लाभ की उम्मीद नही होगी उसी कार्य से अथवा समय अकस्मात लाभ होने से आश्चर्य में पड़ेंगे तथा जहां से सफलता की उम्मीद रहेगी वहां से निराश होने की संभावना है।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपको मिला जुला फल प्राप्त होगा। मध्यान तक का समय कल्पनाओं में खराब करेंगे। आज बुद्धि विवेक रहने पर भी किसी काम से बचने के चक्कर मे मूर्खो जैसी हरकते कर स्वयं ही हास्य के पात्र बनेंगे।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
बैठे बिठाये व्यर्थ के झगड़े मोल लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आवश्यकता अनुसार आय आसानी से हो जाएगी फिर भी असंतोषी स्वभाव उटपटांग के कार्यो में भटकाएगा आज अपने काम से काम रखें पराये काम मे टांग फसाना भारी पड़ सकता है मान हानि के प्रबल योग है।कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दिन के आरंभ से ही आर्थिक लाभ पाने के लिये प्रयासरत रहेंगे। आज भी कल की ही भांति परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन कल की तुलना में बेहतर रहेगा।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
व्यावसायिक गति एवं बाजार की जानकारी होने के बाद भी जिस कार्य को करने का प्रयास करेंगे। उसमें धन अथवा अन्य किसी अभाव के कारण गति नही दे पाएंगे। फिर भी जोड़ तोड़ कर धन लाभ कही न कही से अवश्य होगा।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आपके दिमाग मे उथल पुथल लगी रहेगी। किसी पुराने कार्य सफलता को लेकर अंदर से बेचैन रहेंगे। लेकिन गुप्त होने के कारण प्रदर्शन भी नही कर पाएंगे। कार्य व्यवसाय से आशाजनक धन सजह मिल जाएगा।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दिन के आरंभ से ही मन वर्जित कार्यों में रुचि लेगा। आज लोग जिस कार्य को करने के लिये मना करेंगे आपको वही काम करना पसंद आएगा। जिससे परिजन अथवा किसी अन्य से डांट फटकार भी सुनने को मिलेगी।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन कुछेक विषयो को छोड़ आपके पक्ष में ही रहेगा। सेहत में नरमी रहने के बाद भी दैनिक अथवा अन्य कार्यो को थोड़े बहुत विलंब के बाद पूर्ण कर लेंगे।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपके अंदर पराक्रम शक्ति प्रबल रहेगी एवं भाग्य का भी साथ ठीक मिलने से किसी भी कार्यो में ज्यादा माथापच्ची नही करनी पड़ेगी।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन पहले की तुलना में बेहतर रहेगा। सेहत पुरानी बीमारी को छोड़ ठीक ही रहेगी लेकिन फिर भी स्वभाव किसी न किसी कारण से चिड़चिड़ा रहेगा। घर के बड़े लोगों का व्यवहार आज कम ही पसंद आएगा।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायी रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे सेहत की नरमी आलस्य प्रमाद फैलाएंगी। जिससे कोई भी कार्य नियत समय पर सम्पन्न नही कर सकेंगे।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपकी मानसिकता भी व्यवसायी रहेगी प्रत्येक कार्य मे हानि लाभ देखकर ही चलेंगे। कार्य अथवा अन्य किसी क्षेत्र से आशा ना होने के बाद भी अकस्मात लाभ होने पर उत्साह बढ़ेगा।
पंडित चंद्रशेखर शर्मा