जागरुक रहें डेंगू से बचें, रैली निकालकर किया जागरूक

जबलपुर। डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। अपने घरों में साफ़ सफाई रखें। गमलों, टायरों में पानी का भराव न होने दें। यह बात राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सीएमएचओ एवं प्रभारी रीजनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा ने कही।
रैली को किया रवाना
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी सीएमएचओ वा प्रभारी रीजनल हेल्थ डायरेक्टर डॉ संजय मिश्रा एवं अजय कुरील जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा सुबह 9.30 बजे हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रैली को गुलौआ चौक गढ़ा से रवाना किया गया। यह रैली डेंगू प्रभावित क्षेत्र गुलौआ चौक से गौतम जी की मढ़िया, कुम्हार मोहल्ला, इंदिरा गांधी वार्ड, बीटी तिराहा से होते हुए वापिस गुलौआ चौक में समाप्त हुई।
रैली में प्रचार वाहन से माईकिग कर, बैनर, पंपलेट वितरण कर लोगों को डेंगू/चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इसके पश्चात् प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय परिसर के मीटिंग हाल में एक अंर्तविभागीय कार्यशाला का आयोजन किया एवं अजय कुरील जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा अपने कार्यक्षेत्र एवं घर के आसपास डेंगू से बचाव के उपाय करने शपथ दिलाई गई। इस कार्यशाला में सुमन कोल एएमओ, भरत यादव कोर्डिनेटर एम्बेड परियोजना, अनिल उसरेठे, इंद्रजीत मिश्रा, योगेश कपूर, नवीन यादव, ब्रजेश मिश्रा, सुशील गर्ग, रामबिहारी पटेल, आलोक अग्निहोत्री , टोनी एम्ब्रोस, एम एम अंसारी, कमलेश पटेल, महेन्द्र चौधरी , सीएन शुक्ला अंकित चौरसिया इत्यादि विभागीय समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button