Mann Ki Baat: परिवार और समाज को जोड़ रही ‘मन की बात’

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ अब समाज को जोड़ने और परिवारों में भारतीय संस्कृति-संस्कारों को पुनर्जीवित करने का माध्यम बन रहा है। जबलपुर के चेरीताल वार्ड क्रमांक 27, बूथ 117 पर ‘मन की बात’ का मासिक सामूहिक श्रवण कार्यक्रम पार्षद प्रतिभा भापकर और जीएस ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जीएस ठाकुर और प्रतिभा भापकर ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को जोड़ने और नई सोच के साथ देश को आगे बढ़ाने में सहायक बन रहा है। पड़ोस, मित्र और परिवार मिलकर सामूहिक रूप से देश की प्रगति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते हैं।
प्रधानमंत्री ने मन की बात में अनेक विषयों को छुआ- जैसे कि स्कूलों में बच्चों को शुगर कंटेंट के प्रति जागरूक करना, आईटीबीपी द्वारा बर्फीली चोटियों से 150 किलो कचरा हटाना, पेपर रिसाइक्लिंग में नवाचार, खेलों इंडिया में बिहार और महाराष्ट्र-हरियाणा का योगदान, शहद उत्पादन में भारत की अग्रणी भूमिका, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, गढ़चिरौली में पहली बार बस पहुंचना, दंतेवाड़ा में शिक्षा में सफलता, गिर के शेरों की बढ़ती संख्या, उत्तराखंड के कलाकार जीवन जोशी का योगदान, और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां।
इस अवसर पर भाजपा महानगर प्रभारी दिलीप पटेल, नरेंद्र साहू, राजेन्द्र व्यौहार, नरेंद्र खरे, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रशांत महानूर, आलोक चनपुरिया, अंबर दुबे, निशांत गुलाबवानी, अजय पटेल, ब्रजेश नेमा, पिंकू ठाकुर, महेश सोंधिया, कमल सोनी, पप्पू राठौर, अरूण साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button