
भोपाल। बुंदेलखंड और विंध्य के सपनों की उड़ान को 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी हकीकत के पंख लगाएंगे। बुंदेलखंड के दतिया और विंध्य के सतना में एयरपोर्ट की मांग बरसों से की जा रही थी जोकि पूरी हो गई और 31 मई से विमान भी उड़ान भरने लगेंगे। पीएम मोदी भोपाल से दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही इंदौर की मेट्रो ट्रेन का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

दोनों ही महत्वपूर्ण एयरपोर्ट
पर्यटन, श्रद्धालुओं और औद्योगिक विकास की दृष्टि से दोनों ही महत्वपूर्ण एयरपोर्ट हैं। दतिया में मां पीतांबरा देवी का शक्तिपीठ है। यहां अभी श्रद्धालु ट्रेन और बाय रोड आते थे। अब वे फ्लाइट से आ सकते हैं। यहां से फ्लाइट की कनेक्टिविटी खजुराहो के लिए रहेगी।जिससे टूरिज्म बढ़ेगा। अभी तक यहां चार्टेड प्लेन ही उतरते थे। अब यहां सभी के लिए फ्लाइट रहेगी।
इस तरह है एयरपोर्ट
दतिया एयरपोर्ट करीब 60 करोड़ की लागत से बना है। यह 124 एकड़ में फैला है। यहां फिलहाल 19 सीटर विमान उतरेंगे। एयरपोर्ट 1.81किमी लंबा और 30 मीटर चौड़ा है।
सतना में भी बना एयरपोर्ट
विंध्य क्षेत्र के सतना जिले में भी बरसों से नए एयरपोर्ट की डिमांड थी। इसका भी वर्चुअल उद्घाटन पीएम करेंगे।
सतना भी महत्वपूर्ण
विंध्य में सबसे अधिक उद्योग सतना में हैं। यहां 37 करोड़ रुपए की लागत से पूर्व में बनाई गई हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण किया गया है। इस एयर पोर्ट का रनवे 1200 मीटर है। वीआईपी लाउंज भी है। 750 वर्ग मीटर में टर्मिनल बना है। यह कार्य 31 अक्टूबर 2024 को पूर्ण कर लिया गया।DGCA ने 20 दिसंबर 2024 को लाइसेंस जारी कर दिया था।
ये फायदा मिलेगा
सतना विंध्य की औद्योगिक राजधानी है। यहां 5 बड़े सीमेंट के उद्योग हैं। इससे यहां एयर कनेक्टिविटी अच्छी होना जरूरी है। औद्योगिक विकास तेजी से होगा। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मैहर में मां शारदा देवी का मंदिर है। जहां श्रद्धालु जाते हैं। एयरपोर्ट बनने से श्रद्धालु फ्लाइट से सतना आ सकते हैं फिर यहां से बाय रोड या ट्रेन से मैहर जा सकते हैं। धार्मिक स्थल चित्रकूट जाने के लिए भी यहां सतना आकर बाय रोड या ट्रेन से चित्रकूट जा सकते हैं। यहां से टूरिस्ट खजुराहो जा सकेंगे। इस तरह से टूरिज्म भी बेहतर होगा। उद्योगपतियों के लिए भी सुविधा हो गई है। यहां खनिज, सीमेंट के कारखाने होने से उद्योगपतियों का आना जाना लगा रहता है।
चित्रकूट में नानाजी देशमुख ग्रामोदय विश्वविद्यालय, वनस्थली और भगवान श्री राम के दर्शन के लिए आने वालों के लिए भी अच्छी सुविधा हो गई। सतना तक फ्लाइट से आकर यहां बाय रोड आ सकते हैं।
अभी 19 सीटर विमान
दतिया और सतना से शुरुआत में 19 सीटर विमान उतरेंगे। अभी भोपाल, दतिया, खजुराहो फ्लाइट रहेगी। सतना से भोपाल फ्लाइट रहेगी।
,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीएम इंदौर मेट्रो ट्रेन का भी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को इंदौर मेट्रो ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसमें 980 यात्रियों के लिए व्यवस्था है।यह गांधी नगर से शुरुआती पांच स्टेशन तक चलेगी।