
बिजावर/ छतरपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर के प्रमुख आस्था स्थल बड़ी देवी मंदिर स्थित चोपरा का जीर्णोद्धार कर उसे आकर्षक रूप प्रदान किया गया। गुरुवार को लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजेश ‘बबलू’ शुक्ला ने कहा कि जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के कई जल स्रोतों की सफाई व साज-सज्जा कर उन्हें नया स्वरूप दिया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि जानकी निवास मंदिर स्थित बावड़ी के जीर्णोद्धार को क्षेत्रवासियों से सराहना मिली है, और अब बड़ी देवी मंदिर के चोपरा को भी सुसज्जित कर धार्मिक महत्ता को पुनः जीवंत किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के किसी भी मंदिर को अब उपेक्षित या क्षतिग्रस्त अवस्था में नहीं रहने दिया जाएगा। शासन की योजनाओं और व्यक्तिगत प्रयासों से सभी मंदिरों का जीर्णोद्धार सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, धार्मिक-सामाजिक संगठन व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संचालन नगर परिषद सीएमओ संतोष सैनी ने किया।
प्रदेश की टॉप 10 बावड़ियों में शामिल हुई जानकी निवास मंदिर की बावड़ी
बीते दिनों जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर के श्री जानकी निवास मंदिर स्थित ऐतिहासिक बावड़ी का जीर्णोद्धार कराया गया था। इसकी सुंदरता और वास्तुशिल्पीय आकर्षण को देखते हुए इसे प्रदेश की शीर्ष 10 बावड़ियों में स्थान दिया गया है।
यह उपलब्धि विधायक राजेश शुक्ला के सतत प्रयासों और तहसीलदार अभिनव शर्मा की दूरदर्शिता का परिणाम है। बावड़ी के संरक्षण व सौंदर्यीकरण कार्य की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा आगामी समय में इस कार्य के लिए सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। यह नगर के लिए गौरव का विषय है और आने वाले समय में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
रिपोर्ट- कपिल खरे