
दमोह। जिले के जबेरा क्षेत्र में गोहत्या की घटना को लेकर बजरंग दल और गौसेवकों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और गौसेवकों ने दमोह-जबलपुर मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया। जिसे प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोला गया।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल और गौसेवक कार्यकर्ता एकत्र हुए और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग करते रहे। चक्का जाम के चलते यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। भारी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा के पास बस स्टैंड पर जमा होकर नारेबाजी करते रहे।
पुलिस अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
मौके पर स्थिति संभालने के लिए एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर और एडिशनल एसपी सुजीत सिंह भदौरिया खुद पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बजरंग दल पदाधिकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे और आरोपियों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
पहले ही दिया था अल्टीमेटम
बजरंग दल का आरोप है कि पिछले सप्ताह ही संगठन ने जबेरा पुलिस को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई और आरोपी फरार हैं। घटना के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
चोपरा चौबीस में हुई थी घटना
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम चोपरा चौबीस में एक गाय की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसी घटना को लेकर इलाके में भारी आक्रोश है। बुधवार को हुए प्रदर्शन में बजरंग दल के सिवनी, जबलपुर, दमोह और कटंगी के पदाधिकारी भी शामिल हुए और गोहत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
प्रशासन के आश्वासन के बाद भी आंदोलनकारी शांत नहीं हुए और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते रहे। मौके पर मौजूद पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट: मयंक जैन