डुमना एयरपोर्ट में बारूद के फर्जी ईमेल से हड़कंप, बीडीडीएस और सीआईएसएफ समेत पुलिस ने की जांच

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि किसी ने ई मेल से खबर भेजी है कि एयरपोर्ट में बारूद है।तत्काल एयरपोर्ट को खाली कराया गया जांच में मेल में संदेश फर्जी पाया गया।

तुरंत आपातकालीन टीम पहुंची

एयरपोर्ट पर आपातकालीन टीम तुरंत पहुंची। बीडीडीएस की टीम ने एयरपोर्ट के बाहर और भीतर जांच की। लेकिन वहां विस्फोटक नहीं मिला। जिसके बाद एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अ​धिकारी अंकुर मौर्य ने खमरिया थाने में अज्ञात आरोपित पर एफआईआर दर्ज कराई। यह ई मेल देशभर के 40 एयरपोर्ट में एक साथ भेजा गया था।

जबलपुर, एयरपोर्ट प्रबंधन के पास रविवार सुबह एक ईमेल पहुंचा। जिसमें लिखा था कि एयरपोर्ट के आसपास पैक बैग में श​क्तिशाली विस्फोटक रखा हुआ है।

पुलिस के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 18 मिनिट पर एयरपोर्ट के आ​धिकारिक ई मेल एड्रेस पर एक मेल पहुंचा। जिसमें लिखा था कि नमस्ते, एयरपोर्ट के आस-पास रखे बैग पैक में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपे हुए हैं। आपको इमारतों को तुरंत खाली करना होगा। जल्दी करना होगा, नहीं तो अंदर के लोग मारे जाएंगे, अपने हाथ-पैर खो देंगे। इस आतंकी हमले के पीछे हम “रोडकिल” और “क्यों” नाम के संगठन हैं।

टर्मिनल खाली कराया

अ​धिकारियों और कर्मचारियों को एयरपोर्ट से बाहर कर दिया गया। पूरा टर्मिनल खाली कर दिया गया। खमरिया थाने की पुलिस समेत बीडीडीएस, एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। बीडीडीएस की टीम ने एयरपोर्ट के चारों ओर जांच शुरू की। एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन की भी भी जांच हुई लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।

40 एयरपोर्ट पर पहुंचा मैसेज

जानकारी के अनुसार यही ई मेल एक ही समय में देशभर के 40 एयरपोर्ट पर पहुंचा है। इनमें डॉमे​स्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शामिल है। ईँमेल पहुंचने के के बाद वहां भी जांच की गई।

– एक ई-मेल आया था। जिसके बाद सुरक्षा से जुड़े सभी प्रोटोकॉल फालो कर जांच की गई। जांच में ईमेल फर्जी पाया गया, कुछ नहीं मिला। मामले में खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
आरआर पांडे, डायरेक्टर, एयरपोर्ट

एयरपोर्ट प्रबंधन को एक ईमेल पहुंचा था। जिसमें एयरपोर्ट के चारों ओर बारूद रखा होने की बात का जिक्र था। जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से अज्ञात आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई है।
सरोजनी टोप्पो, थाना प्रभारी, खमरिया

Back to top button