एसएमजेटी हॉस्पिटल जबलपुर: God father of the hospital डॉ केसी देवानी का सम्मान

जबलपुर। वरिष्ठ सर्जन डॉ के सी देवानी की सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ ट्रस्ट हॉस्पिटल में 43 साल की सेवा को मैनेजमेंट द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने उन्हें god father of the hospital कहा।

डॉ देवानी शहर के वरिष्ठ सर्जन हैं। वे पिछले 43 वर्ष के लम्बे समय से सेठ मन्नूलाल जगन्नाथ ट्रस्ट हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे हैं। वे हर वक्त मरीजों के दर्द, परेशानी को बांटते हैं । उनका अच्छा इलाज करते हैं और बेहतर जीवन जीने की सलाह देते हैं। मैनेजमेंट ने उनको सम्मानित करते हुए कहा कि वे अच्छे डॉक्टर के साथ ही अच्छे व्यक्ति, हमदर्द भी हैं। उनकी हॉस्पिटल केयर और पेशेंट केयर लाजवाब है।

नए डॉक्टर्स को उनसे सीखना चाहिए। सबसे बड़ी बात यह है कि वे बहुत ही डेडीकेटेड हैं। वे किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करते, उनके लिए पेशेंट केयर सबसे पहले है।वे अपने पेशेंट्स का बहुत ध्यान रखते हैं। उनके सम्मान से वे सभी गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। स्टाफ मेंबर्स ने कहा कि सर से हम लोगों ने बहुत सीखा है। हमने उनकी काम के प्रति लगन देखी है। कार्यक्रम में हॉस्पिटल सुप्रिटेंडेंट डॉ हरीश मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ मानसी, सुप्रिटेंडेंट डॉ डी के तिवारी, डॉ सुलेखा देवानी उपस्थित थीं।

Back to top button