मप्र में बारिश का कहर: जबलपुर में नदी उफान पर, पुल से बह गए दो ट्रक, देखें वीडियो

जबलपुर। मध्यप्रदेश में मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हैं और ग्रामीण इलाकों का संपर्क भी कटने लगा है।

जबलपुर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के सलैया गांव के पास लोकल नदी के पुल पर भूसे से भरा मिनी ट्रक और घरेलू गैस सिलेंडर से भरा एक बड़ा ट्रक फंस गया। लगातार बारिश के कारण नदी में पानी तेजी से बढ़ता गया। पुल के ऊपर से पानी बहने लगा और कुछ ही देर में दोनों वाहन तेज बहाव में बह गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन पहले पुल पर आकर रुक गए थे क्योंकि पानी धीरे-धीरे पुल पर चढ़ रहा था। दोनों गाड़ियां नदी में समा गईं। हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन पानी का तेज बहाव राहत और बचाव कार्य में बाधा बना रहा। ड्राइवर और हेल्‍पर ने तैरकर अपनी जान बचाई।

जबलपुर के अलावा मध्यप्रदेश के कई जिलों में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। नर्मदा, तवा, शिप्रा, बेतवा और अन्य नदियां उफान पर हैं। कई छोटे पुलों पर पानी बहने से यातायात रोकना पड़ा है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के लिए भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और सक्रिय मानसूनी द्रोणिका के चलते प्रदेश भर में रुक-रुककर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

प्रशासन ने आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट पर रखा है और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के पुल पार करने में सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।

Back to top button