आराध्या ने जीता सिल्वर मेडल, अकादमी और शहर का नाम किया रोशन

जबलपुर। मध्यप्रदेश राज्य मिनी एवं सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में रुंगभूमि बैडमिंटन अकादमी, जबलपुर की होनहार खिलाड़ी आराध्या गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स डबल्स अंडर-15 वर्ग में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर अकादमी और शहर का नाम रोशन किया। यह टूर्नामेंट इंदौर में 6 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित हुआ।

यह आराध्या गुप्ता की इस वर्ष की दूसरी राज्य स्तरीय पदक जीत है, जो उनके निरंतर अभ्यास, उत्कृष्ट प्रदर्शन और लगन का प्रमाण है।
रुंगभूमि बैडमिंटन अकादमी के कोचेस और समर्पित प्रशिक्षण प्रणाली का यह परिणाम खिलाड़ियों की सफलता में झलकता है। आराध्या को इस उपलब्धि के लिए एली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कंपनी, खेल प्रेमियों, कोचेस एवं उनके साथियों ने ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

Back to top button