रोटरी क्लब संस्कारधानी का रजत जयंती वर्ष का शपथ ग्रहण समारोह 26 जुलाई को

जबलपुर। शनिवार 26 जुलाई 2025 को रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर संस्कारधानी अपने रजत जयंती वर्ष का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर महाकोशल के 100 से अधिक रोटरी सदस्यों एवं जबलपुर के सभी रोटरी क्लब पदाधिकारियों का महासंगम जबलपुर में होगा।

तीन सत्रों में होगा आयोजन

समारोह तीन प्रमुख सत्रों में संपन्न होगा। प्रथम सत्र में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल क्लब की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर होंगे। इस दौरान वे क्लब के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को मार्गदर्शन देंगे। साथ ही डिस्ट्रिक्ट 3261 के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे।

दूसरे सत्र में सेवा कार्यों पर फोकस

कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रांतपाल क्लब के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ रोटरी इंटरनेशनल के सात मुख्य कार्य क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। वे सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से करने के लिए प्रेरित करेंगे।

शपथ ग्रहण का मुख्य समारोह

तीसरे और अंतिम सत्र में रजत जयंती वर्ष का औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह रात्रि 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष रोटे अरुण गुप्ता, सचिव रोटे अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटे अनिल अग्रवाल एवं नई कार्यकारिणी के सदस्य समाजसेवा में कर्तव्य-निष्ठा की शपथ लेंगे। वे इस ऐतिहासिक वर्ष में समाज हित में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लेंगे।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्वाचित प्रांतपाल (2026-27) रोटे भानु चौधरी और समाजसेवी सौरभ बड़ेरिया की उपस्थिति रहेगी। साथ ही डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटेरियन रोटे पल्लवी जायसवाल भी जबलपुर आएंगीं।

वरिष्ठ रोटेरियंस और गणमान्यजन होंगे शामिल

इस ऐतिहासिक आयोजन में निवर्तमान प्रांतपाल रोटे अखिल मिश्र (IPDG), पूर्व प्रांतपाल रोटे सुनील फाटक (PDG), जबलपुर, बालाघाट, मंडला, गाडरवारा, नरसिंहपुर के वरिष्ठ रोटेरियन, शहर के राजनीतिक और व्यावसायिक संस्थानों के प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

समारोह की विस्तृत जानकारी रोटरी पब्लिक इमेज डायरेक्टर एवं डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।

Back to top button