मध्‍य प्रदेश के सागर में एक ही परिवार के चार सदस्‍यों ने की आत्‍महत्‍या, कारण अज्ञात

खुरई, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम टीहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। यह वारदात शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह के बीच की बताई जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की हर पहलु से जांच में जुटी हुई है।

चीख-पुकार सुनकर हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि मृतक मनोहर लोधी का परिवार खेत पर बने एक मकान में रहता था। उसी मकान के नीचे के हिस्से में उसका एक भाई भी निवास करता है। रात के समय ऊपरी मंजिल से आ रही चीखों को सुनकर नीचे रह रहे भाई को कुछ अनहोनी की आशंका हुई। जब वह ऊपर पहुंचा तो पूरे परिवार को बेसुध हालत में पाया।

सूचना मिलने पर परिजन तुरंत चारों को खुरई अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।

अस्पताल पहुंचते-पहुंचते चारों ने तोड़ा दम

मरने वालों में मनोहर लोधी की मां फूलरानी लोधी (70), बेटी शिवानी (18), और बेटा अनिकेत (16) शामिल हैं। फूलरानी और अनिकेत की मौत मौके पर ही हो गई थी। शिवानी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि मनोहर को गंभीर स्थिति में सागर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।

घटना के समय मनोहर की पत्नी अपने मायके में थी। फिलहाल पुलिस उनके बयान लेने की कोशिश कर रही है।

पुलिस जांच में जुटी, वजह अब भी अनसुलझी

खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी के अनुसार, मौके की जांच के लिए पुलिस दल को भेजा गया था। हालांकि, परिवार द्वारा यह कदम उठाने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

सिविल अस्पताल की ड्यूटी डॉक्टर वर्षा केशरवानी ने बताया कि चार लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें दो की मौके पर मौत हो चुकी थी और दो की हालत गंभीर थी। दुर्भाग्यवश दोनों की अस्पताल और रास्ते में मौत हो गई। सभी शवों को मर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है।

स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना के बाद से शोक की लहर है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो पूरे परिवार ने सामूहिक रूप से यह भयावह निर्णय लिया।

Back to top button