दमोह के गैसाबाद में 9 दिवसीय अखंड श्री राम नाम धुन, 5 अगस्त को विशाल भंडारा

राम नाम से मिलता है परम सौभाग्य: तुलसीदास जी की पंक्तियों में आस्था

गैसाबाद/हटा। “तुलसी प्रीति प्रतीति सों, राम नाम जप जाग। किएँ होइ बिधि दाहिनो, देइ अभागेहि भाग”- तुलसीदास जी की यह उक्ति ग्राम गैसाबाद में इन दिनों चरितार्थ होती दिख रही है। प्रेम और विश्वास से किए गए राम नाम जप से विधाता भी अनुकूल हो जाता है और अभाग्य भाग्य में बदल जाता है।

श्रीराम नाम के अखंड जाप से गूंजा मंदिर परिसर

हटा तहसील के ग्राम गैसाबाद स्थित श्री श्री 1008 रामकुमार मंदिर में 28 जुलाई से शुरू हुए नौ दिवसीय श्रीराम नाम अखंड धुन महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। 05 अगस्त 2025, मंगलवार को इस महायज्ञ का समापन विशाल भंडारे के साथ होगा।

ग्रामवासियों की सहभागिता से गूंज रहा ‘सीताराम’

मंदिर के पुजारी पंडित गणेश पांडेय ने बताया कि गांव के समस्त नागरिकों के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य ग्राम में शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना करना है। रामकुमार मंदिर प्रांगण दिनभर ‘सीताराम, सीताराम’ की दिव्य धुन से गुंजायमान रहता है।

सुबह से रात तक चल रही भक्ति की धारा

अखंड रामधुन प्रतिदिन सुबह से देर रात तक बिना रुके जारी है। महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे सभी इसमें श्रद्धा से सम्मिलित हो रहे हैं। हर दिन गांव के अलग-अलग परिवार प्रसाद सेवा में योगदान दे रहे हैं।

समापन पर विशाल भंडारा

5 अगस्त को अखंड धुन के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के गांवों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से भंडारे में शामिल होने की अपील की है।

Back to top button