नियुक्ति की मांग को लेकर BSc नर्सिंग छात्राओं ने शुरू की भूख हड़ताल, युवा कांग्रेस ने दिया समर्थन

जबलपुर। बीएससी नर्सिंग पास छात्राओं ने लंबे समय से लंबित नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 से नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। छात्राओं का कहना है कि जब तक सरकार और अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

सरकार के आश्वासन से थकी छात्राएं

छात्राओं ने आरोप लगाया कि बीते दो वर्षों से नियुक्ति की मांग को लेकर वे संघर्षरत हैं, लेकिन शासन और कॉलेज प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिए गए हैं, व्यावहारिक रूप से कोई निर्णय नहीं लिया गया। भूख हड़ताल करने वालों में मनीषा, संजना, स्वेता, किरन, अंकिता, सुधा, रुचि, प्रियंका, नेहा और श्रद्धा शामिल हैं। सभी छात्राएं जबलपुर के शासकीय नर्सिंग कॉलेज की हैं।

अन्य शहरों में भी आंदोलन

छात्राओं का कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति से संबंधित स्पष्ट आदेश नहीं मिलते, तब तक वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगी। साथ ही यह भी बताया गया कि इंदौर और सागर में भी पिछले 10 दिनों से नर्सिंग छात्राएं इसी मुद्दे को लेकर हड़ताल पर बैठी हुई हैं।

युवा कांग्रेस का समर्थन और चेतावनी

युवा कांग्रेस ने इस भूख हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए सरकार और प्रशासन को चेताया है। युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष विजय रजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यदि जल्द ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन और शासन स्तर पर छात्राओं की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इस अवसर पर सचिन रजक, नीलेश महार, शुभम रजक, सुमित गुप्ता, मोहित सुफेले, विनय पटेल, प्रतीक चौकसे, आयुष तिवारी, गुलशन, जिशान अंसारी और राहुल अहिरवार उपस्थित थे।
Back to top button