
जबलपुर। दिगंबर जैन समाज की जैन दंपति सदस्यों की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, जिसके वर्तमान में 350 से अधिक ग्रुप के माध्यम से 33,500 दंपति सदस्य धार्मिक, सामाजिक, स्वास्थ्य और बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
गढ़ा मंदिर में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
फेडरेशन का 31वां स्थापना दिवस एवं कार्यशाला 3 अगस्त 2025 को महाकौशल विंध्य रीजन के तत्वावधान में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बड़ा मंदिर, गढ़ा में आयोजित की गई। इस वर्ष का विषय “अथक यात्रा – असीम प्रगति” था।
कार्यक्रम की शुरुआत और मुख्य अतिथि
कार्यक्रम सुबह 10 बजे मंगलाचरण एवं स्वागत नृत्य से प्रारंभ हुआ। मंगलाचरण नृत्य कु. ऋषिता जैन और स्वागत नृत्य श्रीमती पायल जैन ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर विनय जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सत्र में दी गई उपयोगी जानकारी
कार्यशाला में एडवोकेट अंकित पाटनी (ग्वालियर), फेडरेशन के संयुक्त महासचिव एवं प्रशिक्षक वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फेडरेशन के संविधान, समाजसेवा कार्यक्रमों की प्रक्रिया, शासन-प्रशासन से पत्राचार व प्रोटोकॉल की जानकारी दी।
मीडिया से साझा की जानकारी
फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नितिन जैन और रीजन मीडिया प्रभारी सुबोध कामरेड ने प्रेस रिलीज के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
उद्घाटन से लेकर समापन तक विविध आयोजन
कार्यक्रम में सभागार उद्घाटन अंशुल शैलजा घिया, दीप प्रज्ज्वलन मुल्कराज अंजली बादशाह, ध्वजारोहण शुभम निकिता जैन और चित्र अनावरण विवेक जैन द्वारा किया गया।
संगठित प्रयासों से सफल हुआ आयोजन
कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर प्रदीप ममता जैन और सह-संयोजक समस्त ग्रुप्स के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष रहे। मंच संचालन पंकज प्रतिभा जैन और सचिन कीर्ति जैन ने किया।
समर्पित टीम की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रवीण वंदना सिंघई, सतीश विमला जैन (वर्धमान), अजित नायक, प्रशांत प्रियांशी जैन, प्रदीप कुमुद बेटिया, संजय डॉ. चंद्रा चौधरी, सुधीर संगीता जैन (लक्ष्मी), राजेंद्र संगीता जैन (राजू भैया), अरविंद आभा जैन, विकास शिखा जैन, अंजुल स्वाति जैन, अनुपमा अजय जैन, रितु राविज जैन, पायल अतुल जैन, अंकित अनामिका जैन, चित्रा सुनील घिया, संध्या कौशल, नवीन मनीषा जैन, जिनेश पूजा मोदी, सुदीप जैन गोल्डी, अनिल आरती जैन, सुबोध भारती जैन कामरेड, संजय आभा जैन सम्यक, नितिन स्नेह जैन, अखिलेश अंजू जैन, संदीप (रांझी) जैन, राविज रितु जैन, महेश आकांक्षा जैन, पराग सपना जैन, सुरेन्द्र प्रीति जैन, अधिवक्ता अमिताभ जैन, आलोक जैन, साकेत शेफाली (गोलू) जैन आदि की उपस्थिति रही।
महाकौशल विंध्य रीजन की भूमिका
महाकौशल विंध्य रीजन, जबलपुर की ओर से अध्यक्ष सी.ए. मनोज साधना जैन, सचिव हेमंत सपना जैन और कोषाध्यक्ष सुनील चित्रा घिया सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।