
जबलपुर: अगस्त को निकलने वाली भव्य विशाल परंपरागत शोभा यात्रा कृष्णम राधामय होगी।
उपरोक्त निर्णय आज नरसिंह मंदिर में जन्माष्टमी शोभायात्रा पर आयोजित बैठक में लिया गया, जो श्रीमद् जगतगुरु श्री डॉ. स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई। बैठक का आयोजन श्री सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्री श्याम साहनी तथा यामिनी अन्नू सिंह, संयोजक नीता चावला के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर नगर की मातृशक्ति की एक विशेष बैठक आयोजित हुई जिसमें महिला मंडल की कविता दुबे, कुसुम चौबे, सुमन यादव, सोनल सेठी, नम्रता भाटिया एवं रुचि गुलाटी ने भाग लिया। सभी ने बताया कि इस वर्ष नगर के विभिन्न समाजों की नारी शक्ति शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले रही है।
माहेश्वरी समाज की अर्चना महेश्वरी, गीता जेठा, मीरा दुबे, प्रीति वाजपेई, सीमा सिंह, सुनीता पटेल, पूजा खेड़ा, सौम्या बर्मन, भावना मल्होत्रा, नंदिता महाजन, श्वेता गोटिया, कृष्णकांति पांडे, कृष्णा यादव सहित अनेक समाजों की महिलाओं ने शोभायात्रा को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है।
इस वर्ष की शोभायात्रा में मातृशक्ति की अद्भुत भागीदारी संस्कारधानी को राधामयी बनाने जा रही है।