दमोह-गैसाबाद-हटा-पन्‍ना रोड की दुर्दशा: भाजपा मंडल ने क्‍यों कहा-जनता से खिलवाड़ बर्दाश्‍त नहीं

दमोह/गैसाबाद। पन्‍ना-गैसाबाद से हटा और दमोह को जोड़ने वाला लगभग 27 किलोमीटर लंबा मुख्य राज्यमार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे और उखड़ी हुई डामर की परत इस मार्ग की बदहाली को साफ बयां कर रही है। गिट्टी बाहर निकलकर पूरे रास्ते पर बिखरी हुई है, जिसके कारण दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों तक को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

लगातार हादसों से बढ़ी चिंता

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर पिछले कुछ वर्षों में कई गंभीर हादसे घटित हो चुके हैं, जिनमें राहगीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बावजूद इसके, जिम्मेदार विभाग व प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। हालत यह है कि गैसाबाद से हटा की ओर बढ़ते ही गड्ढों का सिलसिला शुरू हो जाता है, जो पूरे रास्ते पर जारी रहता है।

यात्रियों को हो रही परेशानी

यात्री बताते हैं कि जगह-जगह बड़े गड्ढों के कारण वाहनों की गति बेहद धीमी हो गई है। इससे न केवल समय की बर्बादी हो रही है बल्कि एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं के संचालन में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं।

ग्रामीणों की चेतावनी

ग्रामीणों व सामाजिक संगठनों ने इस मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। यह मार्ग हटा कस्बे सहित आसपास के गांवों को जोड़ने वाला मुख्य राज्यमार्ग है, जिस पर हजारों लोग रोजाना आवाजाही करते हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल पटैल ने कहा – “गैसाबाद-हटा मार्ग की स्थिति लंबे समय से खराब है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन बने हुए हैं। यदि शीघ्र ही सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो भाजपा मंडल सड़क पर उतरकर जनआंदोलन करेगा। जनता की सुरक्षा और सुविधा के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

Back to top button