
जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में गणेशोत्सव का पर्व इस वर्ष भी पूरे उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। क्षत्रिय मराठा समाज जबलपुर के तत्वावधान में छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान विजय नगर में मराठी पूजन पद्धति से श्री गणपति बप्पा का विग्रह स्थापना समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। महाराष्ट्र की परंपरा के अनुसार विधिविधान से हुई इस स्थापना में समाज के सभी पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
पूजन और धार्मिक अनुष्ठान
गणपति बप्पा की स्थापना के साथ ही दस दिवसीय विभिन्न धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला प्रारंभ हुई। आज सुबह 9 बजे और सायं 7 बजे विशेष पूजन और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रवीण सालुंके, तरुण सोनोने, शिवाजी राव ढवले, राजा सोनोने, पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर, सुशील जाधव, संतोष सोनोने, दिलीप झिंगे, विजय काकडे, सुनील दत्त सोनोने, नीलम सपकाळ, डॉ प्रदीप झिंगे, योगेश काकडे, पुष्कर हाके, संजय सोनोने, सौमित्र शिंदे, शरद गुड्डू सोनोने, हेमंत हाके और राजू सपकाळ सहित पदाधिकारियों ने भाग लिया।
शाम की आरती में पहुंचने का आग्रह
क्षत्रिय मराठा समाज की ओर से श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया गया है कि प्रतिदिन सायं 7.30 बजे आयोजित होने वाली आरती में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों और गणेशोत्सव की भव्यता को और भी बढ़ाएं।
बाल तरुण समाज दत्त भजन मंडल का हीरक जयंती महोत्सव
इसी कड़ी में गोलबाजार स्थित बाल तरुण समाज दत्त मंदिर में भी गणेशोत्सव का हीरक जयंती महोत्सव धूमधाम से आरंभ हुआ। दत्त भजन मंडल जबलपुर पिछले 60 वर्षों से परंपरा अनुसार गणेशोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष मंडल ने हीरक जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला रखी है।
समाज के प्रमुख सदस्य और आयोजन
मंडल के अभय गोरे, आनंद बेडेकर, डॉ. आयुषी मुठये, मोहित ताम्हनकर और अपूर्व वैध सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं से प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर श्रीजी की आराधना करने का आग्रह किया है। आयोजकों ने बताया कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक आस्था का नहीं बल्कि समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है।