राजगढ़ के उदनखेड़ी में भगवानजी बापू की श्रीराम कथा: 6 से 14 अगस्त तक बहेगी भक्ति की गंगा

धाकड़ समाज ट्रस्ट उदनखेड़ी द्वारा आयोजित की जा रही श्रीराम कथा

राजगढ़ (उदनखेड़ी)। धार्मिक श्रद्धा, आस्था और भक्ति की बयार एक बार फिर बहने जा रही है पचोर के समीपस्थ ग्राम उदनखेड़ी में, जहां 6 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन संगीतमय श्री राम कथा का दिव्य आयोजन किया जाएगा। इस पुण्य अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी भगवानजी बापू (उज्जैन) का पावन आगमन हो रहा है। बापूजी की अमृतमयी वाणी से श्रीरामकथा गंगा प्रवाहित होगी, जो धर्म प्रेमियों को आत्मिक आनंद से अभिसिंचित करेगी।

यह दिव्य आयोजन धाकड़ समाज ट्रस्ट उदनखेड़ी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कथा स्थल धाकड़ धर्मशाला, AB रोड, उदनखेड़ी जिला राजगढ़ निर्धारित किया गया है। सभी धर्मप्रेमियों से आयोजन समिति ने श्रद्धापूर्वक उपस्थित होने का आह्वान किया है।

कथा का समय:
प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक श्रीराम कथा होगी।

श्रीरामकथा के प्रमुख प्रसंग:

6 अगस्त: कथा महात्म्य एवं शिव-सती संवाद

7 अगस्त: शिव-पार्वती विवाह

8 अगस्त: श्रीराम जन्मोत्सव

9 अगस्त: बाल लीलाएं

10 अगस्त: जनकपुर गमन एवं श्रीराम-सीता विवाह

11 अगस्त: वनगमन एवं केवट प्रसंग

12 अगस्त: भरत मिलाप एवं शबरी भक्ति

13 अगस्त: सुंदरकांड

14 अगस्त: रावण वध, राम राज्याभिषेक एवं विशाल भंडारा – कथा विश्राम

श्रद्धालुजन आमंत्रित:
आयोजन समिति ने समस्त धर्म प्रेमियों, श्रद्धालुओं, परिवार सहित भक्तों को इस पावन श्रीराम कथा में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित किया है। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक चेतना को जाग्रत करेगा, बल्कि गांव में धर्म की पवित्र ऊर्जा का संचार भी करेगा।

उज्‍जैन के प्रतिष्ठित संतों में गिने जाते हैं बापूजी

स्वामी भगवानजी बापू उज्जैन के प्रतिष्ठित संतों में गिने जाते हैं। वे वर्षों से देशभर में श्रीराम कथा के माध्यम से आध्यात्मिक जागरण कर रहे हैं। उनके प्रवचनों में भक्तिभाव, ज्ञान और सरलता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। विशेषतः युवाओं में धर्म के प्रति आकर्षण और संस्कार निर्माण में बापूजी की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने कई धार्मिक यात्राओं का नेतृत्व किया है और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रामकथा द्वारा सांस्कृतिक पुनर्जागरण किया है। उनकी वाणी सुनकर अनेक श्रद्धालु जीवन के प्रति नई दृष्टि प्राप्त करते हैं।

Back to top button