
जबलपुर। यदि आपने अब तक कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। उच्च शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 14 अगस्त कर दी है। पहले प्रवेश की अंतिम तिथि गुरुवार थी, लेकिन खाली सीटों को देखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है।
सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में सीटें खाली
शासकीय और निजी कॉलेजों में अभी काफी संख्या में सीटें खाली हैं। शासन के अनुसार कई विद्यार्थी अपनी पसंद के कॉलेज नहीं मिलने के कारण प्रवेश नहीं ले पाए हैं। इस कारण सभी को एक और मौका दिया जा रहा है।
शासकीय कॉलेजों में स्थिति
शासकीय होम साइंस कॉलेज में ग्रेजुएशन और पीजी को मिलाकर कुल 1634 सीटें हैं। इनमें से स्नातक की 1033 सीटों में से अधिकांश और स्नातकोत्तर की लगभग 250 में से कुछ ही भरी गई हैं। वहीं, शासकीय साइंस कॉलेज में स्नातक की 1300 में से 1250 सीटें और पीजी की 190 में से 150 सीटें भर चुकी हैं। इनवायरमेंट साइंस जैसे कुछ विषयों में सीटें अब भी रिक्त हैं।
अन्य सरकारी कॉलेजों में भी सीटें खाली
पीएम श्री शासकीय महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय और शासकीय मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय सहित अन्य संस्थानों में भी 100 से 150 तक सीटें खाली बनी हुई हैं।
प्राइवेट कॉलेजों में भी है मौका
निजी कॉलेजों में करीब 30 प्रतिशत सीटें अब भी खाली हैं। मातागुजरी महिला महाविद्यालय की डॉ. माया शुक्ला के अनुसार, उनके कॉलेज में लगभग 60 प्रतिशत सीटें भरी गई हैं और करीब 2000 सीटें हैं जिनमें प्रवेश दिया जाना है। उन्होंने बताया कि कई विद्यार्थी पहले चरण में सरकारी कॉलेजों के च्वाइस भरकर निजी कॉलेजों से वंचित रह गए थे। अब उन्हें एक और अवसर मिल गया है।
ऑनलाइन पंजीयन है अनिवार्य
कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। शासकीय कॉलेजों में यह प्रक्रिया निःशुल्क है, जबकि निजी कॉलेजों में इसके लिए शुल्क लिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को तय समय सीमा से पहले पंजीयन कराना होगा।