
जबलपुर। महाकौशल विंध्य रीजन के तत्वावधान में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 31वां स्थापना दिवस इस बार विशेष उत्साह और प्रेरणादायक थीम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 3 अगस्त 2025 को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बड़ा मंदिर, गढ़ा में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। इस वर्ष आयोजन की थीम ‘अथक यात्रा – असीम प्रगति’ रखी गई है।
मुख्य अतिथि और वक्ता
इस गरिमामयी आयोजन में फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर विनय जैन मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। कार्यशाला में ग्वालियर से एडवोकेट अंकित पाटनी, जो फेडरेशन के संयुक्त महासचिव और प्रशिक्षक वक्ता हैं, विशेष सत्र में मार्गदर्शन देंगे। कार्यशाला का उद्देश्य फेडरेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संगठन की भविष्य रणनीतियों से जोड़ना और प्रेरित करना है।
राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी होंगे उपस्थित
फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नितिन जैन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस ऐतिहासिक दिवस पर फेडरेशन के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, रीजन पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य अतिथि अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक और आयोजन समिति
इस आयोजन के संयोजक इंजीनियर प्रदीप ममता जैन होंगे, वहीं सह-संयोजक की भूमिका समस्त ग्रुप्स के अध्यक्ष निभाएंगे। कार्यक्रम का संचालन संगठित रूप से किया जाएगा ताकि विषयवस्तु की गहराई और विचारों की दिशा स्पष्ट रूप से सब तक पहुँचे।
भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था
कार्यक्रम के समापन के पश्चात दोपहर 1 बजे से सभी उपस्थितजनों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। सभी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर पहुँचकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाएं।
रीजनल टीम की अपील
महाकौशल विंध्य रीजन, जबलपुर की ओर से अध्यक्ष सी.ए. मनोज साधना जैन, सचिव हेमंत सपना जैन और कोषाध्यक्ष सुनील चित्रा घीया ने सभी समूहों और सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इस प्रेरणादायक और ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लें और संगठन को नई दिशा देने में योगदान दें।