
गयाजी, बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में आयोजित रैली के दौरान बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे क्षेत्रों में लगभग 13,000 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आदि उपस्थित रहे।
बेहतर स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “गरीब को पक्का घर देना मेरा बड़ा संकल्प है। जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा।” प्रधानमंत्री के अनुसार चार करोड़ जरूरतमंदों को पक्के घर बनाकर दिए जा चुके हैं। गयाजी में दो लाख परिवारों को पक्का घर मिला है, जिनमें बिजली, पानी, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने बताया कि आज ही मगध के 16 हजार परिवारों को पक्का घर दिए गए हैं।

भ्रष्टाचार पर यह बोले पीएम
बोध गया में जनता को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प है। हम नया कानून लेकर आ रहे हैं। इसके दायरे में पीएम, सीएम, मंत्री होंगे। इसके अंतर्गत जो भी तीस दिन तक जेल में रहेगा उसकी कुर्सी 31 वें दिन चली जाएगी। जेल से सरकार नहीं चलाई जाए जाएगी।
घुसपैठियों पर यह बोले
पीएम ने कहा कि घुसपैठियों के साथ आरजेडी और कांग्रेस है। हम घुसपैठियों को बाहर निकालकर रहेंगे। घुसपैठिये आपकी जमीन और रोजगार ले रहे हैं, क्या आपको यह मंजूर है। घुसपैठियों को डाका नहीं डालने देंगे उन्हें बिहार के युवकों का रोजगार नहीं छीनने देंगे। मैंने डेमोग्राफी मिशन की शुरूआत की है।
कांग्रेस और आरजेडी पर हमला
पीएम ने कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी कुछ भी कर सकते हैं। इनसे सतर्क रहिए। बिहार को कांग्रेस और आरजेडी की नजर से बचाकर रखना है। वे बिहार का हक घुसपैठियों को देना चाहते हैं। लालटेन वालों ने बिहार को अंधेरे में धकेल दिया।
संकल्प पूरा
पीएम ने कहा कि बिहार की धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। वह संकल्प पूरा हुआ।
बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शहरी विकास को नई गति
शिलान्यास और उद्घाटन की गई परियोजनाएं राज्यभर में बिजली, सड़क और शहरी विकास को सुदृढ़ करने के साथ स्वास्थ्य व जल आपूर्ति के ढांचे को भी मजबूत करेंगी। कार्यक्रम के तहत 14 प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत/समापन तथा दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की घोषणा भी हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “24 नवंबर 2005 को जब NDA की सरकार बिहार में सत्ता में आई तो हमने काम करना शुरू किया लेकिन पिछली सरकार ने कोई काम नहीं किया था… आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है।” उन्होंने हाल के फैसलों का उल्लेख करते हुए बताया कि वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं के लिए पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दी गई है। मुख्यमंत्री के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आज राज्यभर में बिजली, सड़क और शहरी विकास से जुड़ी 14 परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया और दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनकी कुल लागत ₹13,000 करोड़ से अधिक है, जिससे बिहार को व्यापक लाभ होगा।
बजट में लगभग ₹14 लाख करोड़ प्रदान किए गए
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वे गयाजी में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं। उनके अनुसार, 2024 से प्रधानमंत्री की बिहार यात्राओं से विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिली है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग ₹1.25 लाख करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास हुआ है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। सम्राट चौधरी के मुताबिक 2004–2014 के बीच बिहार को ₹1 लाख 93 हजार करोड़ मिले थे, जबकि वर्तमान में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केवल बिहार के बजट में लगभग ₹14 लाख करोड़ प्रदान किए गए हैं।
बिहार के लिए महत्वपूर्ण कदम
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने गयाजी आगमन पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया और ₹13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास को बिहार के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
- गयाजी में लगभग ₹13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन।
- 14 परियोजनाएं और दो ट्रेनों को हरी झंडी—बिजली, सड़क, शहरी विकास, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति पर फोकस।
- प्रधानमंत्री ने पक्के घर, स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया।
- गयाजी में दो लाख परिवारों को पक्का घर; आज मगध के 16 हजार परिवारों को आवास स्वीकृत।
- मुख्यमंत्री ने पेंशन राशि ₹400 से ₹1100 करने सहित हालिया फैसलों का उल्लेख किया।