GJC: आधुनिकीकरण व मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों का करें उपयोग

जबलपुर संभाग के ज्वेलरी व्यापार की उन्नति के लिए GJC का 'लाभम' सेमिनार संपन्न

जबलपुर। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC), जो पूरे भारतवर्ष में ज्वेलरी व्यापार और ज्वेलर्स की व्यापारिक एवं आर्थिक उन्नति के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है, ने जबलपुर संभाग के सभी छोटे-बड़े ज्वेलर्स की व्यापार वृद्धि एवं डिजिटलाइजेशन के उद्देश्य से कृष्णा होटल भंवरताल गार्डन के पास सुबह 11:30 बजे से सेमिनार का आयोजन किया। इसे GJC ने ‘लाभम’ नाम दिया है। यह सर्राफा व्यापारियों के लिए एक एजुकेशनल कार्यक्रम है, जो लगातार चौथे वर्ष आयोजित किया गया। उक्त आयोजन मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन एवं जबलपुर सराफा एसोसिएशन के सहयोग से हर वर्ष संपन्न होता है।
गणेश पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में GJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रोकड़े, डायरेक्टर वर्धमान अशीष कोठारी, भाविन मेहता (सी.ए.) स्पीकर एवं कानूनी सलाहकार, अंकित वैद्य एवं म.प्र. सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ तथा जबलपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बख्तावर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन के साथ अतिथियों और पदाधिकारियों ने की। तत्पश्चात अजय बख्तावर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं प्रदेश अध्यक्ष राजा सराफ ने आयोजन के उद्देश्य और लाभों से सभी व्यापारी बंधुओं को अवगत कराया।

‘लाभम’ के लाभों से व्यापारियों को रूबरू कराया

GJC के डायरेक्टर अशीष कोठारी ने देशभर में हो रहे ‘लाभम’ कार्यक्रमों के संचालन और उनसे व्यापारियों को हो रहे फायदों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि GJC के द्वारा आगामी 16 से 19 सितंबर तक मुंबई में एक विशाल ज्वेलरी एग्जीबिशन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके लिए सभी को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर कई व्यापारियों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया।

व्यापार के आधुनिकीकरण पर विशेषज्ञों के सुझाव

GJC के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रोकड़े ने अपने वक्तव्य में व्यापार के आधुनिकीकरण एवं मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर बिक्री में बढ़ोतरी के अनेक सुझाव दिए। सी.ए. भाविन मेहता ने एकाउंट्स की बारीकियों, जीएसटी, कानूनी पहलुओं, हॉलमार्क और एचयूआईडी के नए बदलावों के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच संचालन कोषाध्यक्ष ओम सोनी ने किया।

व्यापारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति

कार्यक्रम को सफल बनाने में जबलपुर सराफा एसोसिएशन के अमित अग्रवाल (अनु), नवीन सराफ, महेंद्र ओसवाल, कृष्ण कुमार सुहाने, विवेक कुमार अग्रवाल, संतोष सोनी, राजेश सराफ, अरविंद कुमार नरवरिया, प्रमोद सोनी, सतीश केसरवानी, संजय सिलोड़ी, राम प्रसाद सोनी, विवेक सराफ, बालकृष्ण सराफ, दीपक सोनी, सुरेंद्र सोनी, रूपेंद्र बिलैया, रतनदीप सराफ, योगेंद्र सोनी, सौरभ सोनी, सत्येंद्र सोनी, प्रांजुल सराफ, आशीष सोनी, राहुल सोनी, रजत सिंघाई, अमित अग्रवाल, उमेश सोनी सहित बड़ी संख्या में जबलपुर नगर एवं उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा, अधारताल, रांझी, मदर टेरेसा सहित जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, कटनी आदि स्थानों से व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी व्यापारी बंधुओं ने अतिथियों के साथ स्नेहभोज किया तत्पश्चात कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई।

Back to top button