IND Vs PAK Asia Cup- भारत में जश्‍न, गरबा पंडालों में खुशी से झूमे लोग प्रधानमंत्री ने क्रिकेटरों को दी जीत की बधाई

जबलपुर। एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्‍तान को 5 विकेट से हराया। इस खुशी के मौके पर भारत में हर जगह जश्‍न का माहौल है। नवरात्र के अवसर पर गरबा पंडालों में लोग खुशी से झूमकर जीत का जश्‍न मना रहे हैं। खास बात यह है कि भारत ने पीसीबी के अध्‍यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। नकवी पोडियम पर खड़े रहे लेकिन भारतीय खिलाड़ी एशिया कप ट्राफी लेने नहीं पहुंचे। वहीं भारत की इस जीत पर दुबई में बसे भारतीयों ने भी जश्‍न मनाया। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाडि़यों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि खेल के मैदान पर आपरेशन सिंदूर। नतीजा वही, भारत जीत गया। हमारे क्रिकेटरों को बधाई।

दुबई में रविवार को ऐतिहासिक दिन था। एशिया कप फाइनल में भारत की भिड़ंत पाकिस्‍तान से थी। इस दिन को ऐतिहासिक हमारे खिलाडि़यों ने बना दिया। भारत ने रिकार्ड बनाते हुए नौवीं बार एशिया कप जीता। खेल के मैदान में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाकर जीत का तिलक लगाया। इस मैच में कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए। भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्‍तान को बेटिंग करने का मौका दिया। भारत ने पाकिस्‍तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने 19.4 ओवर में 150 रन बनाकर पाकिस्‍तान पर जीत हासिल की।कुलदीप यादव ने फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। तिलक और शिवम दुबे ने 60 रन जोड़कर जीत सुनिश्‍चत की।

नवरात्र में इस जीत को लोगों ने जश्‍न मनाकर सेलिब्रेट किया। गरबा पंडालों में लोगों ने उत्‍साह के साथ डांस किया। सड़कों पर ढोल, नगाड़े बजाए गए, आतिशबाजी की गई। जबलपुर में भी लोगों ने दुर्गा पंडालों में देश भक्ति की गीत लगाए और गरबा में झूमे।

Back to top button