Jabalpur News: यातायात में बाधक अतिक्रमण हटाए , सामान जब्त

जबलपुर। शहर के चारों तरफ यातायात में बाधक अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई लगातार अतिक्रमण शाखा द्वारा की जा रही है। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर आज भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई।
कार्रवाई के संबंध में अतिक्रमण अधिकारी मनीष तड़से एवं सहायक अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आज गेट नं. 4 लेफ्ट टर्न, होम साइंस कॉलेज, बस स्टैण्ड दोनो तरफ लेफ्ट टर्न खाली कराकर 2 स्टॉल, 1 होले का टपरा एवं एक आल्टो 800 कार। उन्होंने बताया कि लेबर चौक, अंधमूक वायपास से अतिक्रमण हटाकर ठेले, टपरे एवं सामग्री जप्त की गई एवं संजीवनी नगर में निर्माणाधीन नाला के बाधक अतिक्रण हटाया गया। उन्होंने बताया कि रामपुर में ग्रेनाइट चौक से सब्जी मंडी तक ठेले, टपरे एवं सब्जी की दुकाने हटाई तथा मदन महल चौराहा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उन्होंने बताया कि रांझी में इंजीनियरिंग कॉलेज से राँझी जोन कार्यालय तक यातयात में बाधक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और ठेले टपरे भी जब्त किए गए तथा मुनादी भी कराई गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें। कार्यवाही के समय दल प्रभारी जय प्रवीण, बृजकिशोर तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा, अंकित पारस, अभिषेक समुद्रे, विनय चौबे, रेड जॉन प्रभारी लक्ष्मण कोरी, नदीम अहमद, दुर्गा राव और सहायक दल प्रभारी आरिफ अहमद के साथ ट्रैफिक पुलिस आदि उपस्थित रहे।

Back to top button